Nokia G50 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले लीक हुई स्पेसिफिकेशन, ...जानें क्या हो सकती है कीमत?

Prabhat khabar Digital

सोशल मीडिया पर लीक हुई जानकारी

Nokia की 5G स्मार्टफोन Nokia G50 की लॉन्चिंग से पहले ही सोशल मीडिया पर स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो गयी है. हालांकि, स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

Nokia G50 5G | social media

हैंडसेट में 6.82-इंच का IPS पैनल

लीक खबर के मुताबिक, Nokia G50 5G हैंडसेट 6.82-इंच IPS पैनल के साथ आयेगा. इसमें 1,640×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिये जाने की संभावना है. प्रोसेसर के लिए स्नैपड्रैगन 480 SoC पर संचालित होने की जानकारी दी गयी है.

Nokia G50 5G | social media

48 mp का प्राइमरी और सेल्फी के लिए 8 mp का कैमरा

Nokia G50 5G में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह Android 11 पर चलता है. Nokia G50 5G स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है.

Nokia G50 5G | social media

कीमत 22,500 रुपये से 23,400 रुपये के बीच

टिप्सटर Roland Quandt ने Nokia G50 5G के यूरोप के मूल्य और स्पेसिफिकेशंस को ट्विटर पर साझा किया है. टिपस्टर के मुताबिक, Nokia G50 5G स्मार्टफोन की कीमत 259 यूरो से 269 यूरो यानी करीब 22,500 रुपये से 23,400 रुपये के बीच होगी.

Nokia G50 5G | social media

दो रंगों में पेश किया जा सकता है Nokia G50 5G

Nokia G50 5G को दो रंगों के ऑप्शन में पेश किया जा सकता है. इसमें ओशन ब्लू और मिडनाइट सन कलर शामिल है. वहीं, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080p सपोर्ट होगा. इसके अलावा दो साल के सॉफ्टवेयर अपग्रेड और तीन साल का सुरक्षा अपडेट देने की बात कही गयी है.

Nokia G50 5G | social media

Nokia G50 5G में 4,850 एमएएच की बैटरी

Nokia G50 5G में 4,850एमएएच की बैटरी, कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जायेगा. हैंडसेट की मोटाई 8.85 मिमी और वजन 190 ग्राम होने की बात कही गयी है.

Nokia G50 5G | social media