20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Indian Railways: दक्षिण पूर्व रेलवे फिर से शुरू करेगा 6 ट्रेनों का परिचालन, लिस्ट यहां देखें

Indian Railways: कोरोना काल के बाद अभी-भी कई मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने ऐलान किया है कि जल्द की छह मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

Indian Railways|IRCTC News: कोरोना काल के बाद अभी-भी कई मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने ऐलान किया है कि जल्द की छह मेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. जिन ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है, उनमें 08069/08070 सांतरागाछी-झाड़ग्राम-सांतरागाछी, 08049/08050 खड़गपुर-झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल, 08697/08698 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल, 08015/08016 खड़गपुर-झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल, 08065/08066 खड़गपुर-बेल्दा-खड़गपुर मेमू स्पेशल और 08137/08138 पांसकुड़ा-दीघा-पांसकुड़ा मेमू स्पेशल ट्रेन हैं. उक्त ट्रेनों का परिचालन आठ, नौ और 10 अगस्त को अलग-अलग दिन शुरू होगा.

8 अगस्त से इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन

  • 08049 खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन खड़गपुर से रोजाना (रविवार छोड़ कर) सुबह 4:10 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह पांच बजे झाड़ग्राम पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08050 झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल झाड़ग्राम से प्रतिदिन (रविवार छोड़ कर) दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और 3:25 बजे खड़गपुर स्टेशन पहुंचेगी.

  • 08697 झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झाड़ग्राम से रोजाना (रविवार छोड़ कर) सुबह 5:05 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 9:20 बजे पुरुलिया पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08698 पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल पुरुलिया से प्रतिदिन (रविवार छोड़ कर) सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी और 2:15 बजे झाड़ग्राम पहुंचेगी.

  • 08015 खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल खड़गपुर से रोजाना (शनिवार छोड़कर) सुबह 5:10 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 5:55 बजे झाड़ग्राम पहुंचेगी. वापसी में 08016 झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल झाड़ग्राम से प्रतिदिन (शनिवार छोड़कर) रात 9:20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:10 बजे खड़गपुर पहुंचेगी.

Also Read: Indian Railways: वंदे भारत ट्रेन का नया संस्करण उतारेगा रेलवे, पीएम नरेंद्र मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
9 अगस्त से इन पैसेंजर ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन

  • 08137 पांसकुड़ा-दीघा मेमू पैसेंजर स्पेशल पांसकुड़ा स्टेशन से प्रत्येक दिन शाम 6:20 बजे प्रस्थान कर रात 8:50 बजे दीघा पहुंचेगी. वापसी में 08138 दीघा-पांसकुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल दीघा से प्रतिदिन सुबह 6:50 बजे रवाना होकर सुबह 9:15 बजे पांसकुड़ा पहुंचेगी.

  • 08069 सांतरागाछी-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर स्पेशल सांतरागाछी स्टेशन से निर्धारित दिनों में (शनिवार, रविवार को छोड़ कर) सुबह 5:40 बजे प्रस्थान करेगी और 8:30 बजे झाड़ग्राम पहुंचेगी. वापसी में 08070 झाड़ग्राम-सांतरागाछी मेमू पैसेंजर स्पेशल झाड़ग्राम से रोजाना (शनिवार, रविवार को छोड़ कर) सुबह 9:10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:15 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी.

10 से इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन

08065 खड़गपुर-बेलदा मेमू पैसेंजर स्पेशल खड़गपुर से प्रतिदिन 9:30 बजे प्रस्थान कर 10:15 बजे बेल्दा पहुंचेगी. वापसी में 08066 बेल्दा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल बेल्दा से प्रतिदिन सुबह 6 बजे प्रस्थान कर सुबह 6:55 बजे खड़गपुर पहुंचेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें