32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महिला अधिकार और पितृसत्ता के खिलाफ अंतिम वक्त तक लड़ती रहीं कमला भसीन का निधन

कमला भसीन के निधन से सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. 1970 के दशक से वह भारत के साथ- साथ अन्य दक्षिण एशियाई देशों में महिला आंदोलन की आवाजों में सबसे प्रमुख रहीं थी.

शोषित दबी कुचली महिलाओं की आवाज बनकर काम करने वाली नारीवादी लेखिका कमला भसीन का निधन हो गया. वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थीं. शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

कमला भसीन के निधन से सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. 1970 के दशक से वह भारत के साथ- साथ अन्य दक्षिण एशियाई देशों में महिला आंदोलन की आवाजों में सबसे प्रमुख रहीं थी.

उनके कई ऐसे आंदोलन, महिलाओं के शोषण के खिलाफ आवाज पर कार्रवाई हुई. कई महिलाओं को न्याय मिला. अब उनकी आवाज खामोश हो गयी है. उम्र की बढ़ती संख्या के बावजूद भी वह मुखर थीं और सही वक्त पर अपनी आवाज जरूर बुलंद करती थीं. सामाजिक सगंठनों का कहना है कि कमला भसीन के जाने से महिलावादी आंदोलन सहित सभी जन आंदोलनों की अपूरणीय क्षति हुई है.

ना सिर्फ आंदोलन के जरिये बल्कि अपनी लेखनी के माध्यम से भी वह महिला अधिकार की जमकर वकालत करतीं थीं. अपने लेखों और वक्तव्यों के जरिये उन्होंने कई महिलाओं के अंदर उत्साह, बुरे वक्त से लड़ने की ताकत भरी है. उन्होंने जेंडर थ्योरी, फेमिनिज्म और पितृसत्ता को समझने पर कई किताबें लिखी हैं. साथ ही साल 2002 में एक फेमिनिस्ट नेटवर्क ‘संगत’ की स्थापना की.

कमला भसीन के निधन की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने ट्विटर लिखा, हमारी प्रिय मित्र, का आज 25 सितंबर को लगभग 3 बजे निधन हो गया. उनके निधन से भारत और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में महिला आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका लगा है. विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने जीवन का जश्न मनाया. कमला आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी। सिस्टरहुड में, जो गहरे दुख में है.

शबाना आजमी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, तेजतर्रार कमला भसीन ने अपनी आखिरी लड़ाई, गायन और जीवन को अच्छी तरह से जीने का जश्न मनाया है। उनकी कमी हमेशा खलेगी उनकी साहसी मौजूदगी हंसी और गीत, उनकी अद्भुत ताकत उनकी विरासत है. हम सब इसे संजो कर रखेंगे जैसा हमने पहले अरुणा रॉय के लिए किया.

इतिहासकार इरफान हबीब ने कमला भसीन को याद करते हुए लिखा, ”प्रिय मित्र और असाधारण इंसान कमला भसीन के दुखद निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. हम कल ही उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा कर रहे थे लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि वह अगले दिन हमें छोड़ देंगी. आप बहुत याद आएंगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें