29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में बांध पर नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, लापता युवक के परिजन DNA टेस्ट से करेंगे पहचान

औरंगाबाद के शाहपुर बांध से एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैली हुई है. बुधवार को नरकंकाल मिलने की बात सामने आते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. तीन माह पहले शाहपुर से गायब युवक रवि के कंकाल होने की चर्चा लोगों के बीच है. वहीं परिजन अब डीएनए टेस्ट करायेंगे.

Bihar Crime News: औरंगाबाद शहर के शाहपुर मुहल्ला स्थित बांध से एक नर कंकाल मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयह. कंकाल के ऊपर पड़े कपड़े से अब पहचान कराने की कोशिश शुरू की गयी है कि ये किसके शव का कंकाल है. वहीं कंकाल मिलने की बात जब फैली तो कुछ ऐसे भी लोग मौके पर पहुंचे जिनके परिजन महीनों से गायब थे. हालांकि अभीतक किसी ने भी पहचान नहीं की है. वहीं नगर थाने की पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और कंकाल को जब्त कर लिया.

क्रिकेट खेल रहे बच्चों की पड़ी नजर

जानकारी के अनुसार, बुधवार को कुछ बच्चे बांध के पास ही क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर वहां पड़े कंकाल पर पड़ी. बच्चों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने पाया कि बांध पर पड़े कंकाल के हाथ में एक ड्रिप निडिल लगा हुआ है. ऐसी आशंका जातयी जा रही है कि शायद यह व्यक्ति उस समय बीमार होगा और स्लाइन चढ़ाने के लिए उसके हाथ में ड्रिप निडिल लगाया गया होगा.

Also Read: बिहार: पूर्णिया में इंटर के छात्र ने लॉज में की खुदकुशी, बेड पर मिला आत्महत्या से पहले लिखा सुसाइड नोट..
लापता युवक के परिजन पहुंचे

इधर जानकारी मिली है कि शाहपुर मोहल्ले के किशोर सिंह उर्फ मोहर सिंह का पुत्र रवि कुमार (22 वर्षीय) तीन माह पूर्व घर से गायब हो गया था. इस मामले में परिजनों द्वारा नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी थी. परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. जब शाहपुर बांध में युवक का कंकाल देखा गया तो आसपास के लोगों ने किशोर सिंह के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि जो कंकाल पड़ा हुआ है वह शायद रवि का ही हो सकता है.

डीएनए टेस्ट से सुलझेगी पहेली

जानकारी मिलते ही रवि की मां ,बुआ सहित अन्य परिजन बांध पर पहुंचे, लेकिन कंकाल को पहचानने से इंकार कर दिया. हालांकि परिजन भी अभी कन्फ्यूज दिखे. अब डीएनए टेस्ट कराने की चर्चा चल रही है. नगर थाना पुलिस भी डीएनए टेस्ट के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट करेगी.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें