मीराबाई चानू का ब्रांड वैल्यू 10 गुना बढ़ा, कमाई के मामले क्रिकेटरों को दे रही टक्कर

Prabhat khabar Digital

टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) के ब्रांड वैल्यू में अचानक बढ़ोतरी हुई है.

| instagram

टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने से पहले उनकी फीस करीब 10 लाख हुआ करती थी, जो मेडल जीतने के बाद अचानक बढ़कर 1 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गयी है.

| instagram

टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने 21 साल बाद भारत को मेडल दिलाया. 49 किग्रा वर्ग में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया. 26 साल की चानू ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी (Karnam Malleswari ) के 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक के रिकॉर्ड को तोड़ा.

| instagram

टोक्यो में इतिहास रचने वाली मीराबाई चानू के पास कई ब्रांड्स के ऑफर आ रहे हैं. चानू को मैनेज करने वाली कंपनी के अनुसार मेडल जीतने के बाद चानू की ब्रांड वैल्यू अचानक बढ़ गयी है.

| instagram

कंपनी के अनुसार चानू की एंडोर्समेंट फीस बढ़कर 1 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गयी है. जबकि मेडल जीतने से पहले उनकी फीस केवल 10 लाख रुपये हुआ करती थी.

| instagram

चानू की कुल कमाई करीब 5 करोड़ रुपये है. उन्हें महीने में 4 लाख रुपये से अधिक की सैलरी मिलती है. उनकी सलाना कमाई करीब 50 लाख रुपये है.

| instagram

टोक्यो में सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्हें मणिपुर सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये इनाम दिये गये. रेलवे ने दो करोड़ रुपये का इनाम दिया. जबकि बीसीसीआई ने 50 लाख, ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से 25 लाख इनाम के तौर पर दिया गया है.

| instagram