32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बेगुसराय: गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, गुप्त सूचना से फूटा भांडा, संचालक समेत पांच हिरासत में

बेगुसराय के बखरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के संचालन का खुलासा किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की है. एसडीपीओ चंदन कुमार के निर्देश पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छापेमारी की है.

बिहार: बेगुसराय के बखरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के संचालन का खुलासा किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की है. एसडीपीओ चंदन कुमार के निर्देश पर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने गेस्टहाउस संचालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. समाचार प्रेषण तक पूछताछ चल रही थी. डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. गेस्ट हाउस के मैनेजर सहित हिरासत में लिये गये दो युवकों तथा दो युवतियां से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं हिरासत में लिये गये युवक व युवतियों के परिजनों को पते का सत्यापन हेतु बुलाया गया है. साथ ही गेस्टहाउस के कमरे को तलाशी कर सील कर दिया गया है. हालांकि तलाशी के दौरान कमरे से बरामदगी के संबंध में पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. इधर गेस्टहाउस में पुलिस की छापेमारी की सूचना के बाद अन्य होटल संचालकों में हड़कंप देखा गया.

पुलिस कर रही है उम्र का सत्यापन

बखरी गेस्ट हाउस से अवैध रूप से पकड़े गये युवक-युवतियों के उम्र सत्यापन पुलिस द्वारा किया जा रहा है. पुलिस मामले में हरेक बिंदु पर जांच कर रही है, ताकि दोषी पाए जाने पर विधिसंम्मत कार्रवाई की जा सके. वहीं होटल के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस संबंधित कागजात की जांच की जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां सेक्स रैकेट का कारोबार होता है. इस आलोक में यहां छापेमारी की गयी है.

Also Read: बिहार: गया में चेक से छेड़छाड़ कर खाते से निकाला 1.25 लाख, अकाउंट पेयी चेक से निकला कैश, जानें पूरा मामला
बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किया जा रहा है गेस्टहाउस

प्राप्त जानकारी के अनुसार बखरी में चार गेस्टहाउस संचालित होता आ रहा है, जिसमें मुख्य रूप से तीन गेस्टहाउस यहां प्रसिद्ध है, जो बिहार टुरिज्म से निबंधन किये बिना संचालित किये जाने की बात कही जा रही है. इससे आये दिन मोटी रकम लेकर बिना जांच-पड़ताल के ही रूम बुक करने का गोरखधंधा फल-फूल रहा है. ऐसे होटलों में स्कूली तथा नाबालिग लड़कियों को भी कमरा अलॉट करने की जानकारी पुलिस को मिली है. इसकी भी छानबीन चल रही है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. गेस्टहाउस के मैनेजर सहित हिरासत में लिये गये दो लड़के व दो लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें