25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्कूल और कॉलेज के बच्चे हो रहे नशीले इंजेक्शन का शिकार

नशीले इंजेक्शन का कारोबार जिले में बड़ा आकार ले लिया है. हर वर्ग के लोग इसका शिकार हो रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा स्कूल व कॉलेज के छात्र शामिल हैं.

संवाददाता, पटना नशीले इंजेक्शन का कारोबार जिले में बड़ा आकार ले लिया है. हर वर्ग के लोग इसका शिकार हो रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा स्कूल व कॉलेज के छात्र शामिल हैं. जिले के कई बड़े स्कूलों के कैंपस से नशीले इंजेक्शन और सुइयां बरामद हुई हैं. धंधेबाज बड़े आसानी से स्कूल और कॉलेज के बच्चे को ड्रग्स पैडलर या फिर नशे की लत में फंसा कर जीवन बर्बाद कर रहे हैं. ड्रग्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि जब तीनों गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ की तो पुलिस के सामने नशेड़ियों ने कहा कि ब्यूप्रेनोर्फिन और एम्पुल यानी एविल के डोज लेने से किक मिलता है. अगर दोनों को मिला कर नहीं लेंगे तो मजा ही नहीं आता. यह सुन पुलिस भी दंग रह गयी. कंकड़बाग थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात 25 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ तीन धंधेबाजाें को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में शनिवार को सदर एएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी थी. पुलिस को मिली डायरी, कई दुकानदार और ड्रग्स पैडलर के नाम कंकड़बाग थाने की पुलिस को ब्रजेश के किराये के मकान से एक डायरी मिली है. उस डायरी में कई मेडिकल दुकानदार, ड्रग्स पैडलर व इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों के लोगों के नाम मिले हैं. इन सभी के खिलाफ ड्रग्स विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. धंधेबाजों के पास से जो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. इस फोन के वाट्सएप चैट में इन सुइयों की खरीद बिक्री संबंधी बातें की गयी हैं. पुलिस दिल्ली में रहने वाले उस धंधेबाज की तलाश में जुट गयी है, जहां से ब्रजेश यह सारी खेप मंगवाता था. कंकड़बाग, पत्रकार नगर, जक्कनपुर, गर्दनीबाग और दीघा में अधिक सप्लाइ पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि इन नशीली इंजेक्शन का सबसे अधिक सप्लाइ और प्रयोग कंकड़ाबग, पत्रकारनगर, जक्कनपुर, गर्दनीबाग और दीघा इलाके में होती है. इसका कारण यह है कि इन क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज अधिक संख्या में है. धंधेबाज के बीच ब्रजेश ने इन क्षेत्रों में नशीले इंजेक्शन को पहुंचाने के लिए बंटवारा कर रखा था. फिलहाल पुलिस ब्रजेश की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें