हैदराबाद से निकलकर कैसे माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने सत्या नडेला, कितना मिलता है वेतन ?

Prabhat khabar Digital

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला 54 साल के हो गये. नडेला ने साल 1992 में माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन किया था. साल 2014 में नडेला को माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया.

| news

साल 2019 में उन्हें फाइनेंशियल टाइम्स पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब मिला. इसके बाद इन्हें ग्लोबल इंडियन बिजनेस आइकन के सम्मान से भी नवाजा गया.

| news

सत्या नडेला के वेतन को लेकर अलग- अलग जानकारी है. एक वेबसाइट के अनुसार नडेला की सालाना सैलरी 42,910,215 डॉलर है. सत्या नडेला को माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारियों की औसत सैलरी से 27,896,691 डॉलर अधिक वेतन मिलता है.

| news

नडेला ने साल 2017 में एक किताब लिखी थी ‘हिट रिफ्रेश’ इस पुस्तक में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने सफर की कहानी लिखी.

| news

सत्या नडेला की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में हुई . साल 1988 में मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

| news

वह कंप्यूटर साइंस में एमएस करने के लिए अमेरिका चले गए. 1996 में शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया.

| news

कंपनी के साथ तीन दशक तक जुड़े रहने के दौरान उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. माइक्रोसॉफ्ट में उनकी शुरुआत सर्वर ग्रुप से हुई थी.

| news

सत्या नडेला की कुल संपत्ति 320 मिलियन डॉलर (लगभग 2373 करोड़ रुपये) बतायी जाती है.

| news