36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Samsung का धांसू ऑफर, टूटे पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदें नया Galaxy Note20

Samsung, upgrade bonus, Samsung offer, cracked screens phone offer, Galaxy note 20, Galaxy note 20 Ultra: अगर आपके पास टूटी हुई स्क्रीन वाला कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो आप इसके बदले Galaxy Note20 की खरीददारी आकर्षक कीमत पर कर सकते हैं. दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने एक धांसू ऑफर पेश किया है, जो आपके पुराने टूटे Samsung फोन की भी कीमत तय करता है.

Samsung Offer, Galaxy Note 20, Smartphone: अगर आपके पास टूटी हुई स्क्रीन वाला कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो आप इसके बदले Galaxy Note20 की खरीददारी आकर्षक कीमत पर कर सकते हैं. दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने एक धांसू ऑफर पेश किया है, जो आपके पुराने टूटे Samsung फोन की भी कीमत तय करता है.

Samsung के नये ऑफर के तहत क्रैक्ड स्क्रीन स्मार्टफोन रखने वाले ग्राहक 5000 रुपये तक के अपग्रेड बोनस का फायदा उठा सकते हैं. नये Galaxy Note20 सीरीज के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग पर कंज्यूमर शानदार अपग्रेड का फायदा उठा सकते हैं. Samsung के नये ऑफर के तहत Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra 5G की खरीद पर क्रैक्ड स्क्रीन पर 5000 हजार रुपये के अपग्रेड बोनस का फायदा उठा सकते हैं.

Samsung Galaxy Note 20 सीरीज की कीमत के बारे में बात करें, तो इसे भारत में 77,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. यह स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज के साथ केवल 4G वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा.

Also Read: Samsung Galaxy सीरीज का यह सस्ता स्मार्टफोन हो गया और सस्ता

वहीं, Galaxy Note 20 Ultra को 5G वेरिएंट में भारत में उपलब्ध कराया गया है और इसके 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,04,999 रुपये है. इस सीरीज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर जाकर प्री-बुक किया जा सकता है.

Galaxy Note 20 सीरीज पर खास ऑफर्स भी मिल रहे हैं. गैलेक्सी नोट 20 की प्री-बुकिंग पर यूजर्स को 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. जबकि Galaxy Note 20 Ultra 5G ​की प्री-बुकिंग पर 9,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके अलावा अगर आप अपना मौजूदा फोन एक्सचेंज में देते हैं तो 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. एक्सचेंज डिवाइस की कीमत उसके ब्रांड और मॉडल पर निर्भर होगी.

Galaxy Note 20 सीरीज की खास खूबियों के बारे में बात करें, तो इस सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन Samsung Exynos 990 चिपसेट से लैस हैं और इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इन हैंडसेट्स में यूजर्स को खास फीचर्स के तौर पर eSIM सपोर्ट की सुविधा मिलेगी. इसका फायदा Airtel और Jio के नेटवर्क पर उठाया जा सकता है. वहीं, जल्द ही Vodafone Idea नेटवर्क पर भी यह सर्विस इनेबल होने वाली है.

Also Read: 48MP कैमरे वाले Samsung Galaxy A51 की कीमत 2000 रुपये घटी, इस ऑफर के साथ मिलेगा और सस्ते में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें