29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Rose day 2021 date, रोज डे वैलेंटाइन दिवस : गुलाब देते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, गलत गुलाब कहीं कुछ और ना कह दे

Rose day 2021 date valentine day list know the meaning and symbol importance images quotes of different colour rose and red rose gf bf love couple in valentine divas latest News hindi today किसी से खास लगाव और उसके महत्व को समझाने में कई बार हमारे पास शब्द कम पड़ते हैं. अपने इन शब्दों को आप सिर्फ एक गुलाब के माध्यम से जाहिर कर सकते हैं. कई बार जो शब्द नहीं कह पाते वह आपके भाव और आपके साथी के प्रति आपका समर्पण कह देता है.

Rose day 2021 किसी से खास लगाव और उसके महत्व को समझाने में कई बार हमारे पास शब्द कम पड़ते हैं. अपने इन शब्दों को आप सिर्फ एक गुलाब के माध्यम से जाहिर कर सकते हैं. कई बार जो शब्द नहीं कह पाते वह आपके भाव और आपके साथी के प्रति आपका समर्पण कह देता है. प्यार के इजहार के लिए सबसे बेहतरीन मौके वाला सप्ताह वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है.

यह 14 फरवरी तक चलेगा. इसमें हर हर दिन एक खास महत्व रखता है. इस वीक में सबसे पहला दिन आता है रोज डे ( Rose Day ) का. इस दिन जिन्हें आप पसंद करते हैं उन्हें एक गुलाब देकर उनके महत्व को जाहिर करते हैं. यह प्यार जाहिर करते वक्त भी आपको सतर्क रहना है, अगर आपने गलत गुलाब दे दिया तो आपकी भावनाएं बदल सकती हैं.

हर रंग का गुलाब अलग अलग भावनाएं जाहिर करता है. गुलाब देते वक्त रंगो का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. आप जिसके साथ जैसा महसूस कर रहे हैं, वैसा गुलाब उन्हें दे सकते हैं. तो गुलाब खरीदने से पहले उसके रंगों का मतलब और महत्व जरूर जान लें.

लाल गुलाब (Red Rose) – लाल गुलाब की सबसे ज्यादा डिमांड होती है. यह गुलाब प्यार, जुनून और खूबसूरती का प्रतीक है. हम जिससे प्यार करते हैं या किसी से प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो उसे लाल गुलाब दे सकते है. इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे प्रेमी युगल इस दिन लाल रंग का गुलाब देकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं.

पिंक गुलाब (Pink Rose) – अगर आप किसी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं, उन्हें धन्यवाद कहना चाहते हैं तो इस रंग का गुलाब आपके लिए खास है. गुलाबी रंग किसी खास के साथ आपके रिश्ते के महत्व को भी दर्शाता है.

पीला गुलाब (Yellow Rose) – इस रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है. अगर आपके लिए आपका कोई दोस्त बेहद खास है तो आप इस रंग के गुलाब देकर उनसे रिश्ते के महत्व को जाहिर कर सकते हैं. अगर आप इन्हें रोज डे पर विश करना चाहते हैं तो इस रंग का गुलाब दे सकते हैं.

ऑरेंज गुलाब (Orange Rose) – अगर किसी दोस्त में ही आप अपना प्रेमी भी देखते हैं तो इस रंग का गुलाब आपके लिए बिल्कुल सही है. इस रंग के गुलाब से आप अपने दोस्त से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

सफेद गुलाब (White Rose) – यह गुलाब शांति का प्रतीक है. अगर आपका किसी से बड़ा झगड़ा हुआ है और उसके साथ आप खास जुड़ाव महसूस करते हैं लंबे समय से उससे बात करने की कोशिश में हैं तो यह गुलाब आपका काम आसान कर सकता है. यह गुलाब आपके रिश्ते को दोबारा पहले जैसा कर सकता है.

नीले गुलाब (Blue Rose): यह गुलाब बहुत मुश्किल से मिलता है और यह साधारण लोगों के लिए है भी नहीं. अगर किसी व्यक्ति को आप अपने जीवन में बेहद खास स्थान देते हैं तो आप इस रंग का गुलाब देकर उनके महत्व को जाहिर कर सकते हैं.

काला गुलाब ( Black Rose ) – हालांकि यह प्यार का महीना है लेकिन जब हम हर रंग के गुलाब का अर्थ समझ रहे हैं तो यहां काले रंग के गुलाब का अर्थ भी जानना जरूरी है. यह गुलाब आपकी दुश्मनी को दर्शाता है इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे अवॉइड करें.

पीला-लाल गुलाब (Yellow-Red Rose): सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप दो अलग- अलग रंग गुलाब एक साथ मिलाकर देते हैं तो उसके भी अलग मायने हैं. अगर आप पीला औऱ लाल रंग का गुलाब साथ देते हैं तो आप उस व्यक्ति को और जानना चाहते हैं उनके साथ दोस्ती से ज्यादा रिश्ता कायम करना चाहते हैं.

सफेद-लाल गुलाब (White-Red Rose): यह दोनों रंग का गुलाब अगर आफ किसी को देते हैं तो यह जाहिर करता है कि वह व्यक्ति आपके लिए खास है. यह रिश्ते को और मजबूत करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें