27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: भागलपुर के नवगछिया में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर, 6 से अधिक बच्चे जख्मी

भागलपुर के नवगछिया में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एक ऑटो की टक्कर पिकअप वैन से हो गयी. इस हादसे में दर्जन भर बच्चे जख्मी हो गये. चार बच्चों को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया.

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया में एक सड़क हादसे में आधा दर्जन स्कूली बच्चे जख्मी हो गये. मामला रंगरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 31 का है. मदरौनी चौक पर एक ऑटो और पिकअप में भिड़ंत हो गयी. ऑटो में स्कूल के बच्चे सवार थे. स्कूली बच्चों को लेकर ऑटो रंगरा से नवगछिया आ रही थी. रास्ते में हादसे का शिकार हो गयी. आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रोजाना की तरह स्कूली बच्चों को लेकर एक ऑटो रंगरा से नवगछिया के लिए बुधवार सुबह रवाना हुई. सभी बच्चे बाल भारती स्कूल नवगछिया के थे. अचानक मदरौनी चौक पर ऑटो की भिड़ंत एक पिकअप से हो गयी. ऑटो की हालत देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर बेहद जोरदार थी. अचानक हुई इस टक्कर से ऑटो में सवार बच्चे जख्मी हो गये. हादसे केबाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल भेजा गया.

बच्चों को नवगछिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूरे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा. बच्चे जख्मी हालत में ही अपने-अपने घरों में हादसे की सूचना देते दिखे. वहीं प्राथमिक इलाज के बाद चार बच्चों को गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घायल छात्र कुणाल ने बताया कि रोजाना की तरह वो लोग ऑटो में सवार होकर अपने स्कूल जा रहे थे. अचानक एक बांस लदा ट्रैक्टर सामने आया और उसी दौरान एक पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें कुणाल समेत कई छात्र-छात्रा जख्मी हो गये. स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला गया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें