34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ओवरस्पीडिंग या नशे की हालत में नहीं हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया बयान

उत्तराखंड पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट ओवरस्पीडिंग या नशे की वजह से नहीं हुआ है. वरीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे और स्पीड मापने वाले यंत्रों की जांच की. उनकी स्पीड ज्यादा नहीं थी.

उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट तेज गति की वजह से या नशे की हालत में नहीं हुआ था. इस दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें क्रिकेटर की कार को एक सड़क डिवाइडर से टकराते हुए देखा जा सकता है, जो तेज गति से आती प्रतीत हो रही थी. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश की सीमा से नारसन में दुर्घटना स्थल तक आठ से 10 स्पीड कैमरों की जांच की है. क्रिकेटर की कार ने गति सीमा को पार नहीं किया है जो 80 किमी प्रति घंटा है.

एसएसपी ने दिया बयान

एसएसपी ने आगे कहा कि सीसीटीवी फुटेज में कार तेज रफ्तार में दिख रही है क्योंकि डिवाइडर से टकराने के बाद कार हवा में उड़ गयी थी. हमारी तकनीकी टीम ने भी दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया. हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे क्रिकेटर ऋषभ पंत द्वारा ओवरस्पीडिंग का पता चलता हो. एसएसपी ने कहा कि अगर वह नशे में होते, तो वह दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर तक कार कैसे चला सकते थे और इतनी लंबी दूरी के लिए कोई दुर्घटना भी नहीं हुई. रुड़की अस्पताल में उन्हें प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टर ने भी बताया कि वह पूरी तरह सामान्य हैं. इसलिए वह खुद को कार से सफलतापूर्वक बाहर निकालने में सफल रहे. नशे में कोई भी व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकल पाता.

झपकी आने की वजह से हुआ पंत का एक्सीडेंट

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि क्रिकेटर को झपकी आ गयी जिससे यह दुर्घटना हुई. नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज में, कार तेज गति से सड़क के डिवाइडर से टकराती दिख रही है. चूंकि उसने किसी को नहीं मारा, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. राज्य के पुलिस प्रमुख ने कहा कि क्रिकेटर, जो दुर्घटना में बच गये और होश में थे, उन्होंने खुद पुलिस को बताया कि उन्हें झपकी आयी थी और डिवाइडर से टकराने से पहले कार का संतुलन खो दिया था.

Also Read: देहरादून में ऋषभ पंत से मिले अनुपम खेर और अनिल कपूर, जानें क्रिकेटर से मिलने के बाद क्या बोले एक्टर?
पीएम मोदी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

हरिद्वार के ग्रामीण एसपी स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि दुर्घटना के बाद पुलिस को अपने शुरुआती बयानों में क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें ठीक से याद नहीं है कि सब कुछ कैसे हुआ. क्रिकेटर अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए अपने होम टाउन रुड़की आ रहे थे, तभी मैंगलोर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नारसन के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में पंत के माथे, दाहिने घुटने और पीठ पर चोट आयी हैं. एंबुलेंस से उन्हें रुड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें आगे के इलाज के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें