36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BBOSE में सामने आया धांधली का मामला, EOU ने किया एडमिशन प्रोवाइडर समेत 5 को गिरफ्तार

BBOSE में इस बार फर्जीवाड़ा का मामला न केवल सामने आया है, बल्कि इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने एक एडमिशन प्रोवाइडर फहीम अहमद सहित अन्य कर्मियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

पटना. बिहार में एक बार फिर परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस बार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड नहीं बल्कि धांधली का आरोप बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन पर लगा है. BBOSE में इस बार फर्जीवाड़ा का मामला न केवल सामने आया है, बल्कि इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने एक एडमिशन प्रोवाइडर फहीम अहमद सहित अन्य कर्मियों पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली है.

अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया

एडमिशन प्रोवाइडर पर आरोप है कि वो बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन में छात्रों का अवैध रूप से नामांकन और रजिस्ट्रेशन करवाता था. इतना ही नहीं पंजीकृत छात्र के स्थान पर दूसरे छात्र से परीक्षा दिलवाता था. इतना ही नहीं वो बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन के कर्मियों से साथ मिली भगत कर अवैध रूप से छात्रों का अंक भी बढ़वता था. ये सब करने के लिए फहीम अहमद छात्रों से लाखों रुपये की वसूली करता था. इस मामले में 03 दिसंबर को नगर थाने में एडमिशन प्रोवाइडर फहीम अहमद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इन धाराओं में चलेगा केस

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में अब तक एडमिशन प्रोवाइडर फहीम अहमद के अलावा बबलू कुमार, तरूण कुमार, अभय कुमार, राजू गिरि नामक सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये सभी पटना में रह रहे थे. इनके विरुद्ध पुलिस ने धारा 420,467, 468, 471, 472, 120 (बी) / 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, इस कार्रवाई के बाद परीक्षा में धांधली करने वालों में हड़कंप मच गया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस इस मामले में अभी अनुसंधान में जुटी हुई है. इस मामले में सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी भी कनेक्शन जानने में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें