28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

घटिया बता कर पोषाहार सामग्री लेने से इंकार किया

पेटरवार : रोजगार ग्राम संगठन पेटरवार की ओर से मुहैया करायी जा रही पोषाहार सामग्री घटिया होने का आरोप लगा कर लेने से लाभुकों ने इनकार कर दिया. मामला पेटरवार पंचायत का है. भारती महिला संघ की ओर से गर्भवती, धातृ बच्चियों को पोषाहार सामग्री उपलब्ध कराने का जिम्मा रोजगार ग्राम संगठन पेटरवार को दिया […]

पेटरवार : रोजगार ग्राम संगठन पेटरवार की ओर से मुहैया करायी जा रही पोषाहार सामग्री घटिया होने का आरोप लगा कर लेने से लाभुकों ने इनकार कर दिया. मामला पेटरवार पंचायत का है. भारती महिला संघ की ओर से गर्भवती, धातृ बच्चियों को पोषाहार सामग्री उपलब्ध कराने का जिम्मा रोजगार ग्राम संगठन पेटरवार को दिया गया है. चयनित दुकान से सामान लेकर आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं के माध्यम से टीएचआर किया जाता है और लाभुक को केंद्र में बुलाकर पोषाहार सामग्री उपलब्ध करायी जाती है. सोमवार को रोजगार ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाओं ने चावल, दाल और गुड़ को एक पोटली बनाकर पेटरवार के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 702 में पहुंचा दिया. यहां पर सेविका के माध्यम से गर्भवती व धातृ बच्चियों को बुलाकर पोषाहार सामग्री दी गयी.

घटिया दाल देखकर लेने से किया इंकार : रोजगार ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा दी गयी दाल को घटिया स्तर का बता कर लाभुकों ने पोषाहार की कोई भी सामग्री नहीं ली. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका माया देवी ने कहा कि हम क्या कर सकते हैं. रोजगार ग्राम संगठन पेटरवार की ओर से दिये गये पोषाहार को ही वितरित किया जा रहा है. लाभुकों के बीच दी गयी पोषाहार सामग्री का वजन भी कम बताया जाता है. टीएचआर के लिए पेटरवार के श्याम सुंदर बुधिया फार्म का चयन भारती महिला संघ ने किया था, पर रोजगार ग्राम संगठन की महिलाओं ने पेटरवार से पोषाहार सामग्री का उठाव नहीं करके ओरदाना की एक दुकान से उठाव कर केंद्र को पोषाहार दिया था. भारती महिला संघ के कार्यकर्ता रंजीत कुमार महतो ने कहा कि उक्त संगठन की कई शिकायत मिल चुकी है.

इस पर उचित कार्रवाई की जायेगी. मुखिया ने किया राहत सामग्री का वितरण पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत सचिवालय में मंगलवार को झारखंड सरकार की ओर से प्राप्त राहत खाद्य सामग्रियों का वितरण मुखिया पंकज कुमार सिन्हा ने क्षेत्र के असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच किया. इस दौरान सालको देवी, खुशबू देवी, चिंता देवी, पूजा झा, विनोद कुमार, प्रकाश कुमार, सोमवारी देवी, अमरेश साव, बॉबी देवी को पांच किलोग्राम चावल, आधा किलोग्राम दाल, आधा किलोग्राम गुड़, पांच किलोग्राम चुड़ा एवं एक किलोग्राम नमक का वितरण किया गया. मौके पर पंचायत सेवक राजू डे, समशुद्दीन अंसारी सहित लाभुक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें