28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ranchi Tourist Places and Resorts: द रॉयल रिट्रीट से लेकर मोमेंटस, मानसून में मजे लें रांची के इन रिजॉर्ट का

Ranchi Top Tourist Places and Resorts: रांची में आपको खूबसूरत वादियों से लेकर आकर्षक झरने,मनमोहक झीलें और हरे-भरे जंगल देखने को मिल जाएंगे.यहां स्विमिंग पूल से लेकर क्लब और स्पोर्ट्स का आनंद एक जगह ले सकते हैं.साथी बिल्कुल कम बजट में रेस्टोरेंट्स से लेकर कैफे तक में आनंद के कुछ पल बिता सकते हैं.

Ranchi Top Tourist Places and Resorts: बारिश का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अगर आप घूमने के लिए कोई परफेक्ट डेसिटिनेशन के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो हमें रांची में आपको खूबसूरत वादियों से लेकर आकर्षक झरने, मनमोहक झीलें और हरे-भरे जंगल देखने को मिल जाएंगे. यहां तमाम ऐसी जगह हैं, जहां पर जाकर आप बारिश का आनंद ले सकते हैं. आज आपको रांची की ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको प्रकृति की खूबसूरती का एहसास करने का मौका मिल जाएगा. यहां स्विमिंग पूल से लेकर क्लब और स्पोर्ट्स का आनंद एक जगह ले सकते हैं. साथी बिल्कुल कम बजट में रेस्टोरेंट्स से लेकर कैफे तक में आनंद के कुछ पल बिता सकते हैं.

द रॉयल रिट्रीट रिसोर्ट
Undefined
Ranchi tourist places and resorts: द रॉयल रिट्रीट से लेकर मोमेंटस, मानसून में मजे लें रांची के इन रिजॉर्ट का 7

रांची के सैनिक कॉलोनी स्थित रॉयल रिट्रीट आपको एक यादगार शादी देने के लिए तैयार है. अगर आप बगीचे और हरे-भरे के शौकीन हैं तो यह रिसोर्ट आपके लिए है. क्योंकि यह एक बहुत खूबसूरत बगीचा है. यह काफी किफायती है और सब के बजट में है. पूल साइड लोग पार्टी करना पसंद करते हैं. साथ ही यहां पर नॉनवेज के खास आइटम्स मौजूद है. जैसे पेरी पेरी मुर्ग मसाला और एक्सोटिक चिकन, मसाला चिकन जो खासकर यहां के शेफ द्वारा अपने हाथ से तैयार किए गए मसालों से बनाई जाते हैं.

कांके रिसोर्ट
Undefined
Ranchi tourist places and resorts: द रॉयल रिट्रीट से लेकर मोमेंटस, मानसून में मजे लें रांची के इन रिजॉर्ट का 8

रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित कांके इलाके में कांके रिजॉर्ट स्थित है. यहां आपको बेहद शांत वातावरण मिलेगा और खूबसूरत डिजाइनर स्विमिंग पूल गर्मी को दुगना करने के लिए मौजूद है. यह काफी खुली जगह है और काफी हरा-भरा और स्पेसीयस है. बच्चों के साथ पैरेंट्स भी उनकी मस्ती में बराबर भाग लेते हैं। करीब के रिसॉर्ट में जाने के लिए पूरा दिन लगता है. सुबह जाने के बाद वे कुछ देर पूल में मस्ती करते हैं और दोपहर का लंच वहीं करते हैं। इसकी पूरी व्यवस्था रिसोर्ट ही करता है. शाम होने से पहले लोग लोट आते हैं. रांची के कॉलेज स्टूडेंट्स और बाकी युवा रिसोर्ट जाना खूब पसंद कर रहे हैं.

मोमेंटस रेस्टोरेंट एंड रिसोर्ट
Undefined
Ranchi tourist places and resorts: द रॉयल रिट्रीट से लेकर मोमेंटस, मानसून में मजे लें रांची के इन रिजॉर्ट का 9

रांची से खूंटी जाने वाले रास्ते पर स्थित मोमेंटस रेस्टोरेंट एंड रिसोर्ट भी इन दिनों लोगों की पसंद बन गया है. 2 एकड़ में फैले इस रिजॉर्ट की सबसे खास बात है कि यहां हर तबके के लोग आ सकते हैं. यह काफी किफायती है और सब के बजट में है. पूल साइड लोग पार्टी करना पसंद करते हैं. साथ ही यहां पर नॉनवेज के खास आइटम्स मौजूद है.

माउंट मैजिका रिजॉर्ट
Undefined
Ranchi tourist places and resorts: द रॉयल रिट्रीट से लेकर मोमेंटस, मानसून में मजे लें रांची के इन रिजॉर्ट का 10

माउंट मैजिका रिजॉर्ट आज कल छुट्टियां बीताने का ए एक अच्छा ऑपशन साबित हो रहा है. माउंट मैजिका रिजॉर्ट झारखंड की राजधानी रांची के टाटीसिलवे के बिल्कुल पास है. इस रिजॉर्ट के आसपास इतने पेड़ हैं कि आपको घने जंगल के बीच होने का भ्रम होगा. यहां लोगों को काफी शांत वातावरण मिलेगा.आसपास साल के बड़े-बड़े पेड़ हैं, जहां लोग पेड़ों के नीचे बैठकर ध्यान भी करते हैं. अगर आप इस रिजॉर्ट में दो-चार दिन रहने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यहां पर छोटे-छोटे कॉटेज हैं. ये कॉटेज बिल्कुल गांव के घर जैसा बनाया गया है. मतलब यह कि कॉटेज मिट्टी व पुआल से बनाई गई है.

एलेक्‍सा रिजॉर्ट
Undefined
Ranchi tourist places and resorts: द रॉयल रिट्रीट से लेकर मोमेंटस, मानसून में मजे लें रांची के इन रिजॉर्ट का 11

पतरातू वैली के करीब एलेक्‍सा रिजॉर्ट में हर तरह के टूरिस्‍ट को अपनी बेहतर सेवाओं और लग्‍जरी सुविधाओं से आकर्षित कर रहा है. यहां से पूरा पतरातू वैली के साथ खूबसूरत पहाडियों का नजारा देखने को मिलता है. यहां आने वाले पर्यटक खूबसूरत वादियों के साथ लग्‍जरी सेवाओं की तारीफ करते नहीं थकते. बारिश के मौसम में छुट्टियां बीताने के लिए एलेक्स रिजॉर्ट में भी आप क्वालिटी टाइम बीता सकते हैं.

पतरातू लेक रिजॉर्ट
Undefined
Ranchi tourist places and resorts: द रॉयल रिट्रीट से लेकर मोमेंटस, मानसून में मजे लें रांची के इन रिजॉर्ट का 12

पतरातू लेक रिजॉर्ट झारखंड की राजधानी रांची से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर यह है जो बेहद ही खूबसूरत है. इस घाटी की सुंदरता नैनीताल और मनाली की तरह है और यहां प्रकृति का आनंद ले सकते हैं. पतरातू घाटी झारखंड के कुछ रामगढ़ जिले में है, तो कुछ रांची जिले के अंदर पड़ता है यदि आप रांची से जाते हैं तो जैसे ही पिठौरिया पार करते हैं, घाटी का शुरुआत हो जाता है. घाटी बांध के कारण काफी लोकप्रिय और आकर्षक लगता है. पतरातू डैम में आप कश्मीर की डक लेक कि झलक भी आप ले सकते हैं तो वहीं हाई स्पीड बोट का सफर भी आप कर सकते हैं तो छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए काफी सुविधा उपलब्ध है हम झारखंड की बात करें तो झारखंड में परिवार के साथ सबसे अच्छी जगह घूमने लायक है तो वह पतरातू लेक रिसॉर्ट जो कि पहले पतरातू डैम के नाम से जाना जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें