32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कई विफलताओं से गुजर कर पायी सफल उद्यम की मंजिल, जानें कौन है ये

अब हर महिला घर की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम की चाहत रखती है. इस दिशा में कई महिलाएं अपने छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा उद्यम भी खड़ा कर रही हैं. इनकी कहानी एक उम्मीद जगाती है कि अगर कुछ करने का जुनून हो, तो मंजिल जरूर मिलती है.

सौम्या ज्योत्स्ना

अब प्राय: हर महिला घर की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम की चाहत रखती है. इस दिशा में कई महिलाएं अपने छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा उद्यम भी खड़ा कर रही हैं. इनकी कहानी एक उम्मीद जगाती है कि अगर कुछ करने का जुनून हो, तो मंजिल जरूर मिलती है. रांची की राखी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. कभी घर-परिवार में आर्थिक तंगी झेलने वाली राखी आज फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर चुकी हैं.

साल 2015 में पति की नौकरी छूटने के बाद रांची की 39 वर्षीया राखी श्रीवास्तव ने कई तरह के कारोबार में अपना हाथ आजमाया, मगर हर बार असफलता ही हाथ लगी. इसी बीच उन्होंने हैंडमेड नेचुरल प्रोडक्ट के बारे में सुना. उन्होंने गौर किया कि कई लोग झड़ते बालों या त्वचा संबधी कई परेशानियों से निजात पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं, जो केमिकल युक्त होते हैं. बस यहीं से राखी को एक बिजनेस आइडिया क्लिक कर गया. राखी बताती हैं- “मैंने स्किन केमेस्ट्री का ऑनलाइन कोर्स किया था, जिसमें नेचुरोपैथी तकनीक से हैंडमेड नेचुरल प्रोडक्ट्स बनाना सीखा था, जिससे मुझे काफी मदद मिली. साथ ही दादी-नानी के बताये नुस्खों को शामिल कर तेल बनाया और तीन लोगों को इस्तेमाल करने के लिए दिया. इसके काफी सकारात्मक परिणाम आये. यह पूर्णत: प्राकृतिक है, सेहत के लिए बिल्कुल सुरक्षित है.”

ई-बिजनेस व सोशल मीडिया पर की प्रोडक्ट की ब्रांडिग

राखी ने साल 2015 में 5000 रुपये के छोटे निवेश से पति के साथ VIU naturals नाम से घर से ही अपने स्टार्टअप्स की शुरुआत की. वे बताती हैं कि उन्होंने मात्र 3000 रुपये का ही सामान खरीदा और बाकी के 2000 रुपये बचत कर लिये और सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग शुरू की. फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ब्रांड नेम से पेज बनाया. साल 2018 में उन्हें एक बड़ा ऑर्डर मिला तब कंपनी को रजिस्टर्ड कराया और एक छोटा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की. राखी कहती हैं, “मेरी एक ग्राहक थीं, जो अपनी त्वचा की वजह से निजी जीवन में काफी परेशानियों का सामना कर रही थीं, लेकिन मेरे हैंडमेड प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से उनके चेहरे के साथ उनके जीवन में भी खुशियां आ गयीं. मेरे ग्राहकों की खुशी ही मेरी सच्ची सफलता है.” आज उनके प्रोडक्ट ई-बिजनेस प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं.

45 तरह के केमिकल फ्री प्रोडक्ट

राखी के अनुसार, वे 45 तरह के केमिकल फ्री प्रोडक्ट बनाती हैं, जो ट्रीटमेंट बेस्ड होते हैं, जैसे- स्किन केयर किट, हेयर केयर किट, विभिन्न प्रकार के साबुन. किड्स रेंज में बच्चों के शैंपू, लोशन, क्रीम आदि हैं. इनकी कीमत 215 रुपये से शुरू होती है. लोगों में हेयर केयर प्रोडक्ट की मांग सबसे ज्यादा है, जिसके एक किट में शैंपू एवं तेल आते हैं. आज करीब 2000 ग्राहक उनके साथ जुड़े हैं. उन्होंने छह महिलाओं को इस काम के जरिये सीधे रोजगार दिया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें