बिहार के इन रेलवे स्टेशनों की बदलने वाली है सूरत, देखें अद्भुत तस्वीरें

Anand Shekhar

सोनपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों को करीब 680.8 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाना है. अमृत भारत योजना के तहत इन स्टेशनों का पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण किया जाना है. योजना के तहत हाजीपुर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 21 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

हाजीपुर रेलवे स्टेशन | प्रभात खबर

अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज आदि का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए सोनपुर स्टेशन का 23.7 करोड़ रुपये से पुनर्विकास किया जाना है.

सोनपुर रेलवे स्टेशन | प्रभात खबर

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 442 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस राशि से स्टेशन भवन के निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण आदि से जुड़े आवश्यक विकास कार्य किये जायेंगे.

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन | प्रभात खबर

सोनपुर रेल मंडल के दलसिंह सराय स्टेशन का 19.6 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाना है. इस राशि से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. जिसमें स्थानीय कला और संस्कृति को प्राथमिकता दी जाएगी.

दलसिंह सराय स्टेशन | प्रभात खबर

ढोली स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. स्टेशन पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सौंदर्यीकरण आदि से जुड़े आवश्यक विकास कार्य किये जायेंगे.

ढोली स्टेशन | प्रभात खबर

खगडिया स्टेशन का 34 करोड़ रुपये से पुनर्विकास किया जाना है. इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के 13, धनबाद मंडल के 15, सोनपुर मंडल के 10, समस्तीपुर मंडल के 12 एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सात सहित कुल 57 स्टेशन का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा.

खगडिया स्टेशन | प्रभात खबर

लखमिनिया स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 27 करोड़ रुपये रुपये खर्च किए जाएंगे. पुनर्विकास में स्थानीय कला और संस्कृति के महत्व का विशेष ध्यान रखा जायेगा. छह अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे.

लखमिनिया स्टेशन | प्रभात खबर

अमृत भारत योजना के तहत मानसी स्टेशन का 20.8 करोड़ रुपये से पुनर्विकास किया जाएगा. इस राशि से अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ ही यात्री आवागमन के लिए सुगम व्यवस्था की विकसित की जाएगी.

मानसी स्टेशन | प्रभात खबर

नौगछिया रेलवे स्टेशन का 22.7 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. योजना के तहत स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर तरीके से डिजाइन किये गये साइनेज बोर्ड भी लगाए जाएंगे.

नौगछिया स्टेशन | प्रभात खबर

योजना के तहत रामदयालू नगर स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर 31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इन सभी स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ता आदि भी उपस्थित रहेंगे.

रामदयालू नगर स्टेशन | प्रभात खबर