37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Quizzer Of The Year: 9 से 12वीं के छात्रों के लिए क्विज चैलेंज, विजेता टीम को मिलेगा 1 करोड़ का स्कॉलरशिप

Quizzer Of The Year: क्विज कंपीटिशन “क्विजर ऑफ द ईयर” में 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं. क्यूओटीवाई का नेतृत्व भारत के ग्रैंड क्विजमास्टर, सिद्धार्थ बसु करेंगे. विजेता को 1 करोड़ का स्कॉलरशिप मिलेगा.

Quizzer Of The Year: 9वीं से 12वीं के छात्रों के पास क्विज जीत कर 1 करोड़ रुपए का एजुकेशनल स्कॉलरशिप जीतने का बेहतरीन मौका है. बता दें कि सोनी लिव ने नेशनल क्विज चैलेंज, “क्विजर ऑफ द ईयर” (QOTY) के प्रसारण की घोषणा की है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के ग्रेड IX से XII (नौवीं से बारहवीं कक्षा तक) स्टूडेंट्स के लिए आयोजित क्यूओटीवाई का उद्देश्य सीखने और क्विज करने के लिए लगन और जिज्ञासा से भरे युवाओं को आकर्षित करना है और उन्हें एक बेहतरीन मंच प्रदान करना है.

ग्रैंड क्विजमास्टर सिद्धार्थ बसु करेंगे क्यूओटीवाई का नेतृत्व

क्यूओटीवाई का नेतृत्व भारत के ग्रैंड क्विजमास्टर, सिद्धार्थ बसु करेंगे, जिसे ट्री ऑफ नॉलेज डिजिटल (डिजिटॉक) की अनिता कौल बसु और उनकी टीम के साथ मिलकर डिजाइन और तैयार किया गया है.

स्टूडेंट्स को मिलेगा अपनी क्षमता पहचानने का मौका

आज, शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ जो चीज स्टूडेंट्स को सबसे अलग खड़ा करती है, वह है हर जगह से ज्ञान हासिल करने और दुनिया को जिज्ञासा के साथ अनुभव करने की क्षमता. क्यूओटीवाई स्टूडेंट्स को देश भर से उनके समकक्षों के मुकाबले अपनी क्षमताओं और ज्ञान को जांचने का एक मंच प्रदान करता है.

आसान रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतियोगिता में ले सकते हैं भाग

स्टूडेंट्स बड़ी आसानी से सोनी लिव पर एक रजिस्ट्रेशन करके और उसके बाद हर रोज सात सवालों का उत्तर देकर इसमें भाग ले सकते हैं. कॉन्‍टेस्ट की पूरी अवधि के दौरान प्रतिभागियों को दैनिक, साप्ताहिक और मासिक रूप से शानदार पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा, जिनमें सोनी लिव पर उपस्थित होने का मौका भी शामिल है.

जेनरल नाॅलेज के होंगे क्वेश्चन, विजेता को 1 करोड़ का स्कॉलरशिप

अंतिम विजेताओं को 1 करोड़ रुपये का शैक्षणिक स्कॉलरशिप और ‘क्विजर ऑफ द ईयर’ का प्रतिष्ठित खिताब दिया जाएगा. क्विज में स्टूडेंट्स के स्कूल के कोर्स और सामान्य ज्ञान (जेनरल नॉलेज) से सम्बंधित सवाल होंगे.

डिटेल जानकारी के लिए यहां विजिट करें

यूजर फॉर्मेट, संरचना, योग्यता, तरीका, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न (एफएक्यू) के बारे में सारी जानकारी सोनी लिव की वेबसाइट, www.sonyliv.com/qoty पर प्राप्त कर सकते हैं.

भारत की युवा आबादी अथाह संभावनाओं वाला एक प्रखर और गतिशील तबका

अमन श्रीवास्तव, हेड ऑफ मार्केटिंग, सोनी लिव कहते हैं – भारत की युवा आबादी अथाह संभावनाओं वाला एक प्रखर और गतिशील तबका है. वे तकनीकी की जानकार पीढ़ी हैं और उनके अंदर ज्ञान एवं व्यक्तिगत विकास की चाहत है. एक फॉर्मेट के रूप क्विज की चुनौतियां उन्हें अपनी बुद्धिमत्ता और प्रतियोगी भावना दर्शाने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं और उन्‍हें अपनी सीमाओं का विस्‍तार करने के लिए प्रोत्‍साहित करती हैं. शार्क टैंक इंडिया और मास्टर शेफ इंडिया सहित टैलेंट फोर्मट्स की अपनी परम्परा के साथ हम क्विजर ऑफ द ईयर की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. हमें बसु के साथ सहयोग करने पर प्रसन्नता है और पक्का भरोसा है कि क्यूओटीवाई सम्पूर्ण भारत में क्विज के युवा दीवानों के लिए शानदार गंतव्य बनेगा.

स्कूल, जोनल और नैशनल रंकिंग्स में भी अपना स्थान बना सकते हैं स्टूडेंट्स

सिद्धार्थ बसु, प्रेसिडेंट और क्रिएटर कहते हैं- ट्री ऑफ नॉलेज डिजिटल (डिजिटॉक) में दशकों के हमारे तकनीकी ज्ञान से लैस हमारी टीम ने साल भर चलने वाला शो, क्यूओटीवाई विकसित करने के लिए देर-देर तक कठिन परिश्रम किया है. इस शो में यूजर हर रोज एक स्‍नैप क्विज खेल सकते हैं और तत्काल अपने परफॉरमेंस और रैंकिंग की समीक्षा कर सकते हैं. स्टूडेंट्स न केवल हर रोज खेल कर अपने ज्ञान को कसौटी पर रख सकते हैं, बल्कि प्रतिस्‍पर्धा करके स्कूल, जोनल और नैशनल रंकिंग्स में भी अपना स्थान बना सकते हैं, जिसके बाद सर्वोच्च सम्मान और शानदार पुरस्कारों के लिए नैशनल प्ले-ऑफ होगा. यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जो निशुल्‍क है और सभी के लिए खुली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें