28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में 25 न्यायिक अधिकारियों का हुआ प्रोमोशन व ट्रांसफर, बनाये गये अपर जिला व सत्र न्यायाधीश

न्यायिक पदाधिकारियों को बिहार उच्च सेवा नियमावली 1951 के प्रावधानों के तहत 65 प्रतिशत कोटा के विरुद्ध 2019-20 में प्रोन्नति से भरे जाने हेतु कर्णांकित पदों पर जिला न्यायाधीश संवर्ग में प्रोन्नति के बाद तैनाती मिली है

पटना. सामान्य प्रशासन विभाग ने सब जज-सह सीजीएम व एसीजीएम के पदों पर तैनात 25 न्यायिक पदाधिकारियों की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर प्रोन्नति देते हुए तैनाती की है. इन न्यायिक पदाधिकारियों को बिहार उच्च सेवा नियमावली 1951 के प्रावधानों के तहत 65 प्रतिशत कोटा के विरुद्ध 2019-20 में प्रोन्नति से भरे जाने हेतु कर्णांकित पदों पर जिला न्यायाधीश संवर्ग में प्रोन्नति के बाद तैनाती मिली है.

किसका कहां हुआ ट्रांसफर 

  • पालीगंज के सब जज सह एसीजेएम सुभाष चंद्र द्विवेदी को दानापुर

  • बक्सर के प्रेमचंद्र वर्मा को बक्सर

  • सहरसा के अमित कुमार को सुपौल

  • लखीसराय के कुमार कौशल किशोर को जहानाबाद

  • भागलपुर के सुशांत रंजन को नवगछिया

  • शिवहर के अंबिका प्रसाद चौधरी को शिवहर

  • सीतमाढ़ी के जितेंद्र कुमार टू को खगड़िया

  • शेखपुरा के राकेश कुमार रजक को शेखपुरा

  • मुजफ्फरपुर के शशिभूषण कुमार को मुजफ्फरपुर

  • सुपौल के प्रदीप कुमार चौधरी को मुंगेर

  • राज्यपाल सचिवालय के विधि पदाधिकारी आनंद अभिषेक को बाढ़

  • कटिहार के रंजीत प्रसाद को कटिहार

  • सीवान की इंद्राणी किश्कु को हाजीपुर

  • मधेपुरा के मुकेश कुमार को बांका

  • लखीसराय के राजीव कुमार मिश्रा को लखीसराय

  • मोहनिया के सुनील दत्त को हाजीपुर

  • बेतिया के श्रीप्रकाश को दानापुर

  • पटना के बिजय किशोर सिंह को गया

  • जमुई के मनोज कुमार श्रीवास्तव को दानापुर

  • अररिया के संजीव कुमार टू को जमुई

  • बेगूसराय की रूम्पा कुमारी को मुंगेर

  • भभुआ की रश्मि प्रसाद को भभुआ

  • समस्तीपुर की गायत्री कुमारी को समस्तीपुर

  • बिहारशरीफ के देवप्रिया कुमार को हिलसा

  • मोतिहारी के रविशंकर को मोतिहारी में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया

नौ एडीएम को बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

सामान्य प्रशासन विभाग ने नौ जिलों के अपर समाहर्ता सह एडीएम के पद पर पदस्थापित पदाधिकारी को अपने कार्यों के अतिरिक्त अगले आदेश तक संबंधित जिला के बंदोबस्त पदाधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यह जिले पूर्णिया, सहरसा, नालंदा, खगड़िया, मुंगेर, कटिहार, मधेपुरा, अरवल एवं जमुई हैं. इसके साथ ही बिहार सचिवालय सेवा के धीरेंद्र कुमार सिंह को अगले आदेश तक निर्वाचन विभाग बिहार में पदस्थापित किया गया है

Also Read: बिहार: सरकारी कोचिंग से 427 अल्पसंख्यक अभ्यर्थी बने अधिकारी, 911 ने पहनी खाकी वर्दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें