प्रो कबड्डी लीग में प्रदीप नरवाल पर लगा करोड़ो का दांव, बने PKL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

Prabhat khabar Digital

प्रो कबड्डी लीग के लिए रविवार को शुरू हुई खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार को खत्म हुई. भारतीय खिलाड़ियों पर टीमों ने जमकर पैसे लुटाये.

| फोटो - ट्वीटर

यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को 1.65 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये.

| फोटो - ट्वीटर

इसी के साथ रेडर परदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग में बिकनेवाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं.

| फोटो - ट्वीटर

प्रो कबड्डी लीग के निलामी में तेलुगु टाइटंस ने सिद्धार्थ देसाई को 1.30 करोड़ में खरीदा.

| फोटो - ट्वीटर

विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे मोहम्मदरजा शादलुई रहे, जिन्हें पटना पायरेट्स ने 31 लाख रुपये में खरीदा.

| फोटो - ट्वीटर

पीकेएल नीलामी में केवल दो ही खिलाड़ियों पर एक करोड़ से ऊपर की बोली लगी. इनमें प्रदीप नरवाल के अलावा सिद्धार्थ देसाई का नाम शामिल रहा.

| फोटो - ट्वीटर

प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने पटना को इस लीग का चैंपियन भी बनाया है. वे रेडर के रूप में खेलते हैं.

| फोटो - ट्वीटर