29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड हाइकोर्ट का वर्तमान भवन इतिहास के पन्नों में दर्ज, अब धुर्वा के ग्रीन बिल्डिंग में होंगे न्यायिक कार्य

झारखंड हाइकोर्ट का वर्तमान भवन अब इतिहास के पन्नों में शामिल हो गया है. शुक्रवार 19 मई, 2023 को नियमित कोर्ट का अंतिम न्यायिक कार्य रहा. 22 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू हो रहा है. अब 12 जून से धुर्वा में नवनिर्मित ग्रीन बिल्डिंग में न्यायिक कार्य शुरू होंगे.

Jharkhand News: रांची के डोरंडा स्थित झारखंड हाईकोर्ट का वर्तमान भवन अब इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया. शुक्रवार 19 मई, 2023 को नियमित कोर्ट (न्यायिक कार्य) का अंतिम दिन रहा. न्यायिक कार्य समाप्त होने के बाद चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र, जस्टिस एस चंद्रशेखर, जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस आनंद सेन, जस्टिस डॉ एसएन पाठक, जस्टिस राजेश शंकर सहित अन्य न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने अतीत को याद किया. इस दौरान हाईकोर्ट के 51 वर्षों की गाैरवशाली यादों को ताजा किया गया. इस अवसर पर विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल धुर्वा के बच्चों ने आकर्षक बैंड डिस्पले किया. चीफ जस्टिस समेत हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीशों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा. वर्तमान भवन में संपन्न समारोह में महाधिवक्ता राजीव रंजन, एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार, मुकेश सिन्हा, धीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण शामिल हुए.

हाईकोर्ट का इतिहास

पटना हाईकोर्ट की सर्किट बेंच की स्थापना रांची में छह मार्च, 1972 को हुई थी. बेंच की स्थापना तत्कालीन बिहार राज्य के छोटानागपुर क्षेत्र की आदिवासी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए की गयी थी. इसके आठ अप्रैल, 1976 को स्थायी पीठ की स्थापना की गयी. इसके बाद से पीठ में प्रतिदिन मामलों की सुनवाई होने लगी. झारखंड हाईकोर्ट के गठन के दिन 15 नवंबर, 2000 को सात न्यायाधीश व चीफ जस्टिस, कुल आठ पद स्वीकृत थे, जो अब बढ़ कर 25 पद हो चुके हैं. आज हाईकोर्ट का 51वां वर्ष गुजर रहा है.

22 मई से ग्रीष्मावकाश

हाईकोर्ट में 22 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू होगा, जो 11 जून तक चलेगा. धुर्वा में नवनिर्मित ग्रीन बिल्डिंग में 12 जून से न्यायिक कार्य शुरू होंगे. उधर, नये परिसर में नवनिर्मित बिल्डिंग के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं. अधूरे कार्यों व साफ-सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जबकि पुराने भवन से सामान, पुस्तकों व फाइलों की शिफ्टिंग का कार्य तेजी से जारी है. नये भवन का उद्घाटन 24 मई, 2023 की शाम पांच बजे होगा.

Also Read: Photos: झारखंड में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे बड‍़ा हाईकोर्ट भवन, न्यू ग्रीन कैंपस की ये हैं खूबियां

हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच आठ दिन बैठेगी

झारखंड हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश के दौरान आठ दिनों तक वेकेशन बेंच मामलों की सुनवाई करेगी. वर्तमान में डोरंडा स्थित हाइकोर्ट परिसर में वेकेशन बेंच 23 मई, 26 मई, 30 मई, 31 मई, दो जून, छह जून, सात जून तथा नाै जून को बैठेगी. इस दौरान वेकेशन बेंच सूचीबद्ध अर्जेंट मामलों की सुनवाई करेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें