25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद में बिजली संकट जारी, ओवरलोडिंग के कारण सुबह से रात तक हो रही कटौती

डीवीसी के साथ जेबीवीएनएल भी लगातार बिजली कटौती कर रहा है. वहीं विभिन्न इलाकों में ओवरलोड के कारण लो वोल्टेज की समस्या ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. फ्यूज कॉल, जंफर में खराबी, तारों के टूटने का सिलसिला आम हो गया है.

धनबाद जिले में बिजली संकट लगातार जारी है. गर्मी में लोड में अप्रत्याशित बढ़ोतरी का हवाला देते हुए डीवीसी के साथ जेबीवीएनएल भी लगातार बिजली कटौती कर रहा है. वहीं विभिन्न इलाकों में ओवरलोड के कारण लो वोल्टेज की समस्या ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. फ्यूज कॉल, जंफर में खराबी, तारों के टूटने का सिलसिला आम हो गया है. ट्रांसफॉर्मर खराब होने के मामले बढ़ गये हैं. शहर से गांव तक हर तबका परेशान है. सुबह से रात तक लोगों को किस्तों में बिजली मिल रही है. इस भीषण गर्मी में 24 में 12 घंटे बिजली कटौती से हाहाकार मच गया है.

सिंदरी : अधिकतर इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या

सिंदरी में इन दिनों लोग लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. कनीय अभियंता शशि मुंडा के अनुसार गर्मी में लोड बढ़ने से लो वोल्टेज की समस्या हो रही है. ट्रांसफाॅर्मरों पर लोड बढ़ा है. बता दें कि यहां ट्रांसफार्मरों की संख्या जरूरत से कम है. ऐसे में लाइन ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.

बाघमारा : 12 घंटे मिल रही बिजली

बाघमारा में भी 24 घंटे में मुश्किल से 12 घंटे ही बिजली मिल रही है. यह सिलसिला एक माह से जारी है. कभी सीटीपीएस से लोड शेडिंग तो कभी जेबीवीएनएल के गणेशपुर सबस्टेशन से शट डाउन होने से लोग परेशान हैं. लगातार बिजली कटौती का असर बाघमारा जलापूर्ति योजना पर भी पड़ रहा है. असमय जलापूर्ति होने से लोग रतजगा कर पानी भरने को विवश हैं.

चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान

चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र के हजारों की आबादी को भीषण गर्मी बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. डीवीसी व जेबीवीएनल द्वारा की जा रही कटौती से लगभग 8-10 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. मंगलवार को अलसुबह से डीवीसी द्वारा लगभग छह घंटे बिजली कटौती की जा चुकी है, वहीं जेबीवीएनल द्वारा भी बिजली कटौती जा रही है. डीवीसी सीएलडी सूत्रों का कहना है कि लोड बढ़ जाने के कारण डीवीसी द्वारा कटौती की जा रही है.

Also Read: एनजीटी की है रोक, फिर भी रोज धनबाद की नदियों से माफिया कर रहे बालू का उठाव
शहर में 10 घंटों से ज्यादा हुई कटौती

मंगलवार को शहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही दिन के 10 बजे से कटौती शुरू हो गयी. अत्यधिक लोड से लाइन ट्रिप होने की समस्या शुरू हो गयी. गर्मी के कारण डीवीसी व जेबीवीएनएल के उपकरणों के ओवरहीट होने की सूचना मिलने के बाद शहर के कई इलाकों में आधे-आधे व कुछ इलाकों में एक-एक घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. सुबह से रात तक डीवीसी व जेबीवीएनएल ने शहर में 10 घंटे से ज्यादा कटौती की.

जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार समस्या से बचने और उपकरणों को बचाने के लिए रोटेशन पर बिजली दी गयी. बैंक मोड़, हीरापुर, मटकुरिया, गोधर, केंदुआ, करकेंद, चीरागोड़ा, माडा कॉलोनी, हरि मंदिर रोड, बरमसिया, नया बाजार, जोड़ाफाटक, पीएमसीएच, पुराना बाजार, कोलाकुसमा, गोधर, धैया, हाउसिंग कॉलोनी, सरायढेला, कोलाकुशला, कुसुम विहार, नवाडीह, बाबूडीह, पॉलिटेक्निक रोड, जय प्रकाश नगर, पांडरपाला आदि इलाकों में लोग बिजली कटौती से परेशान रहे.

झरिया : बिजली की आंख मिचौनी से बढ़ी परेशानी

उमस भरी गर्मी में झरिया में बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान रहे. यहां डीवीसी से रात नौ बजे से दस बजे तक लोड शेडिंग रहा. अपराह्न एक बजे से दो बजे तक लोकल फाल्ट के कारण बिजली शट डाउन लिया गया. इधर झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने बताया कि बिजली कटौती में पहले की अपेक्षा कमी आयी है. कोशिश है कि बिजली सुचारू रूप से बहाल रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें