28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: बेतला में उत्पात मचाने वाला सियार का हुआ पोस्टमार्टम, वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन

बेतला के ठेका सेमर के पास मृत पाये गये सियार का पोस्टमार्टम हुआ. बता दें कि इस सियार ने क्षेत्र में आतंक मचा रखा था. कई बच्चों को काट खाया था. इधर, सियार के मृत पाये जाने पर ग्रामीण काफी खुश दिखे. सियार का पोस्टमार्टम प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार एवं डॉ मीरा सिंह द्वारा किया गया.

बेतला (लातेहार), संतोष कुमार : बेतला नेशनल पार्क (Betla National Park- BNP) से सटे ठेका सेमर के पास सोमवार को मृत पाये गये आतंक मचाने वाले सियार को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया है. सियार ने कई बच्चों पर हमला कर उसे काट लिया था. सोमवार दोपहर बाद उक्त सियार ने पोखरी के एक बच्चे पर सीआरपीएफ कैंप के पास हमला कर दिया था. बच्चे द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और पत्थर से सियार को मार दिया. पिछले दिनों लगातार अज्ञात जानवर के हमले से घायल हो रहे बच्चों ने पहचान कर बताया कि उसी जानवर द्वारा पहले हमला किया गया था. रविवार की दोपहर को भी दो बच्चों को इसी सियार ने हमला किया था.

वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान

ग्रामीण के हमले से मारे जाने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप के पास से सियार के शव को बरामद किया. हालांकि, शव को देखने से किसी भी तरह का निशान नहीं पाया गया. रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि प्रथम दृष्टया सियार की मौत अधिक उम्र हो जाने के कारण स्वाभाविक हुई है. वैसे सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार एवं डॉ मीरा सिंह द्वारा किया गया. पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए पोस्टमार्टम के बाद सियार के महत्वपूर्ण हिस्सों को लैब में भेजा जाएगा.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग के हेवई में मनरेगा कार्य में दिखी गड़बड़ी, काम JCB से और राशि निकाल रहे मजदूर

सियार की मौत पर ग्रामीणों में खुशी

सियार के मृत पाये जाने से ग्रामीणों में काफी हर्ष देखा जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, सियार द्वारा लगातार हमला किया जा रहा था. रात्रि में भी आने-जाने वाले लोगों पर सियार हमला कर देता था जिसे लोग तेंदुआ समझ लेते थे. अज्ञात जानवर से मारे जाने की भी कई घटनाएं आसपास के इलाके में हुई थी. कयास लगाया जा रहा था कि संभवत: उसी सियार द्वारा हमला किया जा रहा था. सियार के हमले को ही लोग तेंदुआ या अन्य जंगली जानवर का हमला मान रहे थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें