34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

PNB Scam: बैंक के पूर्व उप प्रबंधक शेट्टी के खिलाफ 1 करोड़ घूस लेने का नया मामला दर्ज

PNB Scam नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले (PNB Scam) में मुख्य आरोपी और बैंक के सेवानिवृत्त उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी (Gokulnath Shetty) के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने घूसखोरी का ताजा मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पीएनबी में 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का यह मामला हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और नीरव मोदी (Nirav Modi) से जुड़ा है.

PNB Scam नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले (PNB Scam) में मुख्य आरोपी और बैंक के सेवानिवृत्त उप प्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी (Gokulnath Shetty) के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने घूसखोरी का ताजा मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पीएनबी में 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का यह मामला हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और नीरव मोदी (Nirav Modi) से जुड़ा है.

अधिकारियों के मुताबिक आरोप है कि शेट्टी ने ‘गीतांजलि जेम्स’ के लिए बैंक गारंटी की व्यवस्था कराने के लिए ऋषिका फाइनेंशियल्स से कथित तौर पर 1.08 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ऋषिका फाइनेंशियल्स के मालिक देबज्योति दत्ता विदेशी अनुदान बैंकों से ‘लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग’ (एलओयूएस) के कोटेशन मुहैया कराते थे.

शेट्टी की पत्नी पर भी आय से अधिक संपत्ति का है आरोप

बता दें कि सीबीआई ने 2 अक्तूबर को शेट्टी के खिलाफ नया आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसने 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के षड्यंत्र में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को कथित तौर पर सहयोग किया था. अधिकारियों ने बताया कि आय से अधिक 2.63 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले में उसकी पत्नी पर भी नया आरोपपत्र दायर किया गया है.

Also Read: PNB Fraud Case : भगोड़े नीरव मोदी पर कसा शिकंजा, पत्नी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

शेट्टी और इंडियन बैंक में लिपिक उसकी पत्नी आशा लता शेट्टी पर 2011-17 के दौरान 4.28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति इकट्ठा करने के भ्रष्टाचार के आरोप हैं. घोटाले का षड्यंत्र मुंबई में पीएनबी के ब्रैडी हाउस शाखा में रचा गया था जहां वह पदस्थ था. सीबीआई ने आरोप लगाया कि कुल संपत्तियों में से 2.63 करोड़ रुपये की संपत्ति के बारे में उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोत से 2.38 गुना अधिक है.

इतनी है शेट्टी दंपती की संपत्ति

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने शेट्टी और मोदी-चोकसी के संबंधों की जांच की जिस दौरान उसे सेवानिवृत्त उप प्रबंधक की संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली. सीबीआई ने आरोप लगाये कि छह वर्षों के दौरान की वास्तविक आय 72.52 लाख रुपये थी और शेट्टी दंपति एवं उनके परिवार के सदस्यों के पास मुंबई में फ्लैट के तौर पर संपत्ति थी.

मुंबई में हाल में विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र में एजेंसी ने कहा कि उन्होंने गोरेगांव में 46.62 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा था जबकि मुंबई और आसपास के विभिन्न इलाकों में तीन और फ्लैट के लिए अग्रिम बुकिंग राशि का भुगतान किया था. इसके अलावा एजेंसी ने सावधि जमा, बैंक बैलेंस और रेकरिंग अकाउंट में 75 लाख रुपये से अधिक राशि का पता लगाया.

उन्होंने कहा कि निवेश, आय और खर्च की गणना करने के बाद सीबीआई ने पाया कि शेट्टी और उनकी पत्नी ने 2011-17 के दौरान 2.63 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति एकत्रित की. उन्होंने कहा कि सीबीआई मोदी और चोकसी के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र दायर कर चुकी है जिसमें शेट्टी की भूमिका के बारे में बताया गया है. शेट्टी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Amlesh Nandan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें