32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लोकतंत्र पर संदेश, आतंकवाद पर प्रहार, सबका साथ सबका विकास… बाइडन संग स्टेट डिनर में PM मोदी की 5 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार अमेरिका का दौरा किया था उस समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है.

PM Modi in America: अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की. अपने करीब एक घंटे के संबोधन में पीएम मोदी ने भारत अमेरिका संबंध, रूस यूक्रेन युद्ध, जलवायु लक्ष्यों, महिला सशक्तिकरण, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई समेत कई अहम मुद्दों पर भारत का पक्ष रखा. इस मुद्दों पर उन्होंने भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. गौरतलब है कि पीएम मोदी ऐसे पहले भारतीय नेता बन गये हैं जिन्होंने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित किया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बाद वह दूसरे ऐसे नेता बन गये हैं.

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में पीएम मोदी की खास बातें
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार अमेरिका का दौरा किया था उस समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

हमने अपने वादे पूरे किये- पीएम मोदी
व्हाइट हाउस से पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत जी-20 देशों में ऐसा अकेला देश है जिसने पेरिस में जलवायु परिवर्तन को लेकर जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने 2030 के लक्ष्य से 9 साल पहले ही अपने ऊर्जा स्रोतों में नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान 40 फीसदी से अधिक कर दिया. उन्होंने कहा कि हमने 2030 तक भारत में रेलवे के कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य नेट जीरो करने का रखा है. इसके लिए हम 20 फीसदी इथेनॉल ईंधन में मिलाने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि  भारत ग्रीन हाइड्रोजन का हब बने हम उसके लिए भी काम कर रहे हैं.

युद्ध नहीं कूटनीति का दौर
पीएम मोदी ने रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि यह युद्ध का नहीं बल्कि संवाद और कूटनीति का युग है और रक्तपात और मानवीय पीड़ा को रोकने के लिए जो कुछ भी हो सकता है सभी को करना चाहिए.पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सम्मान, विवादों के शांतिपूर्ण समाधान, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान पर आधारित है. वहीं, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद यह आज भी पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है.

भारत-अमेरिका सहयोग अहम
मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में काफी तरक्की हुई है लेकिन साथ साथ ही एक अन्य एआई यानी भारत-अमेरिका के रिश्तों में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे सहयोग का दायरा अंतहीन है, हमारे तालमेल की क्षमता असीमित है और हमारे संबंधों में केमिस्ट्री सरल है. करीब एक घंटे के अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि अमेरिका का लोकतंत्र सबसे पुराना है और भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लिहाजा दोनों देशों की साझेदारी लोकतंत्र के भविष्य के लिए अच्छी है

Also Read: यह युद्ध का नहीं संवाद और कूटनीति का युग, अमेरिका में बोले पीएम मोदी- सरल है हमारे संबंधों की केमिस्ट्री

हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास पर आधारित
अमेरिकी में पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां जाति, पंथ एवं धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भेदभाव नहीं है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें