36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना की हवा में 500 तक पहुंचा पीएम-10 का स्तर, समनपुरा व मुरादपुर में सांस लेना हो रहा मुश्किल

धूलकण शहर के पर्यावरण के लिए एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है. बिना ढके निर्माण कार्य और निर्माण सामग्रियों का आवागमन जहां हवा में सूक्ष्म (पीएम 10) और अतिसूक्ष्म (पीएम 2.5) धूलकणों की मात्रा बढ़ा रहा है, वहीं इससे शहर में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.

पटना. धूलकण शहर के पर्यावरण के लिए एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है. बिना ढके निर्माण कार्य और निर्माण सामग्रियों का आवागमन जहां हवा में सूक्ष्म (पीएम 10) और अतिसूक्ष्म (पीएम 2.5) धूलकणों की मात्रा बढ़ा रहा है, वहीं इससे शहर में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है.

ये हैं प्रमुख कारण

  • साइट को घेरे बिना निर्माण कार्य

  • बालू की लोडिंग व अनलोडिंग

  • ठंड से बढ़ी हवा की धूलकण ढोने की क्षमता

शहर का औसत प्रदूषण स्तर 297

बुधवार को शहर का औसत प्रदूषण स्तर 297 रहा. सबसे अधिक समनपुरा और उसके आसपास के क्षेत्रो में यह रात आठ बजे 338 तक दर्जकिया गया. यहां पीएम-2.5 और पीएम-10 की अधिक मात्रा क्रमश: 420 और 500 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गयी.

शहर का हाल

माॅनीटरिंग स्टेशन पीएम-2.5 पीएम-10 एक्यूआइ

  • समनपुरा 420 500 338

  • तारामंडल 368 162 298

  • राजवंशी नगर 364 241 255

  • मुरादपुर 363 500 265

  • शिकारपुर पटना सिटी 409 445 288

  • डीआरएम कार्यालय 369 254 298

तारामंडल के आसपास के क्षेत्रों में 298 एक्यूआइ

तारामंडल व उसके आसपास के क्षेत्रों में 298 एक्यूआइ रहा, जबकि पीएम-2.5 का स्तर 368 पर पहुंच बया. हालांकि, पीएम-10 केवल 162 दर्ज होेने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन मुरादपुर में पीएम-10 का स्तर 500 और शिकारपुर, पटना सिटी में 445 तक पहुंच गया.

अन्य शहरों का हाल

शहर एक्यूआइ

  • बेतिया 429

  • पूर्णिया 408

  • मोतिहारी 388

  • सीवान 385

  • दरभंगा 382

तीन दिनों में चार डिग्री तक गिरेगा पारा

हिमालय और राजस्थान की ओर से आने वाली सूखी पछुआ हवा से ठंड बढ़ेगी. शनिवार तक बिहार में तापमान दो से चार डिग्री की कमी आने की संभावना है. खासतौर पर दक्षिण-पश्चिमी बिहार से लेकर मध्य बिहार में पटना तक ठंड बढ़ जायेगी. दिन में आसमान साफ रहने की वजह से धूप अधिक रहेगी. इसकी वजह से ठिठुरन अधिक महसूस नहीं होगी.

नवंबर में सामान्य से अधिक ठंड

आइएमडी के मुताबिक उत्तर-पूर्वी मॉनसून की बारिश न होने से बिहार में नवंबर में अब तक बरसात नहीं हुई है. लिहाजा बिहार में नवंबर में सामान्य से अधिक ठंड रही है. इधर बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम चल रहा है.

न्यूनतम तापमान गया में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान समान रूप से छपरा और मुजफ्फरपुर में क्रमश: 25.5 और 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें