Pind Daan in Gaya: गयाजी में क्यों दिया जाता है रेत का पिंड, जानें गया में श्राद्ध विधि और इसका महत्व

Prabhat khabar Digital

गया में पिंडदान करने से पूर्वज की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि गया में भगवान विष्णु पितृदेव के रूप में निवास करते हैं.

| Prabhat khabar

गयाजी में श्राद्ध कर्म और तर्पण विधि करने का विशेष महत्व है. गयाजी में फल्गु नदी के तट पर भगवान राम और सीता ने भी राजा दशरथ की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया था.

| Prabhat khabar

गया में बालू से पिंडदान करने का महत्व वाल्‍मीक‍ि रामायण में एक वर्णन म‍िलता है. पितृ पक्ष के दौरान भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण पिंडदान करने के लिए गया धाम पहुंचे थे. पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण जरूर करना चाहिए.

| Prabhat khabar

गयाजी में माता सीता ने फल्गु नदी, वटवृक्ष, केतकी के फूल और गाय को साक्षी मानकर बालू का पिंड बनाकर फल्गु नदी के किनारे पिंडदान कर दिया. पिंडदान से राजा दशरथ की आत्मा को मोक्ष मिल गई.

| Prabhat khabar

Shradh Vidhi: श्राद्ध कर्म में पूरी श्रद्धा से ब्राह्मणों को दान दिया जाता है. इसके साथ-साथ गाय, कुत्ते, कौवे आदि पशु-पक्षियों के लिए भी भोजन का एक अंश जरूर डालना चाहिए.

| Prabhat khabar

Shradh Vidhi: श्राद्ध पूजा दोपहर के समय शुरू करनी चाहिए. योग्य ब्राह्मण की सहायता से मंत्रोच्चारण करें और पूजा के पश्चात जल से तर्पण करें. इसके बाद अपने पितरों का स्मरण करते हुए गाय, कुत्ते, कौवे आदि को भोजन जरूर कराए.

| Prabhat khabar