33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

विधान परिषद में मनोनयन कोटे की 12 सीटों को भरे जाने का रास्ता साफ, अशोक और जनक समेत 12 नाम भेजे गये राजभवन

विधान परिषद में मनोनयन कोटे की 12 सीटों को भरे जाने का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार की शाम राज्य कैबिनेट की बैठक में विधान परिषद के 12 सदस्यों के मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकृत कर दिया गया.

पटना. विधान परिषद में मनोनयन कोटे की 12 सीटों को भरे जाने का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार की शाम राज्य कैबिनेट की बैठक में विधान परिषद के 12 सदस्यों के मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिकृत कर दिया गया.

इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से मनोनीत होने वाले 12 सदस्यों की सूची राजभवन भेज दी गयी. राज्यपाल फागू चौहान की सहमति के बाद राज्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर से इस संबंध में अधिसूचना जारी होगी.

उम्मीद है कि बुधवार को अधिसूचना जारी होगी और शुक्रवार को विधान परिषद के सदस्य के रूप में उन्हें शपथ दिलायी जायेगी. सूत्रों के मुताबिक इस बार जदयू और भाजपा के छह-छह सदस्यों का मनोनयन होना है.

पिछले साल मई से विधान परिषद की मनोनयन कोटे की सभी 12 सीटें खाली हैं. बीच में कई बार इन सीटों को भरे जाने की अटकलें लगती रहीं. सूत्रों के मुताबिक भाजपा की ओर से सूची आ जाने के बाद कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को यह विषय लाया गया.

जदयू के संभावित सदस्य

मंत्री अशोक चौधरी, ललन सर्राफ, संजय गांधी, उपेंद्र कुशवाहा या उनकी पत्नी एवं एक अति पिछड़ा व एक सवर्ण सदस्य.

भाजपा के संभावित सदस्य

खनन मंत्री जनक राम, निवेदिता सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, घनश्याम ठाकुर व राजेंद्र गुप्ता

मंत्री अशोक चौधरी और जनक राम किसी भी सदन के नहीं हैं सदस्य

नीतीश सरकार में दो मंत्री फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. इनमें भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी और भाजपा कोटे से खनन मंत्री जनक राम को हर हाल में छह महीने के भीतर किसी-न-किसी सदन का सदस्य होना संवैधानिक मजबूरी है. मनोनयन कोटे की सूची में इन दोनों मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं.

सूची में हम व वीआइपी से किसी का नाम नहीं

सूत्रों के अनुसार, मनोनयन के लिए भेजे गये 12 नामों में एनडीए के घटक दल हम व वीआइपी से किसी का नाम नहीं है. हालांकि, दोनों पार्टियों ने अपने लिए एक-एक सीट की मांग की थी. वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी अपने दल के नेताओं के लिए मनोनयन कोटे की एक सीट चाहते हैं. हम के अध्यक्ष व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री से एक सीट की मांग की है.

Posted by Ashish Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें