20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पटना पुलिस, सैकड़ों अपराधियों के खिलाफ गुंडा प्रस्ताव और CCA का प्रस्ताव भेजा

Bihar News: पटना पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है. जानिए क्या है रणनीति..

लोकसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. स्पेशल ड्राइव चलाकर पटना पुलिस ने 241 अपराधियों के खिलाफ सीसीए-3 लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं 22 व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए-12 और 518 अपराधियों के खिलाफ गुंडा प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा हर रविवार को गुंडा परेड कराने का निर्देश थानेदारों को दिया गया है. वहीं 9667 व्यक्तियों के खिलाफ 107 की कार्रवाई कर बांड भरवाया गया है. इसके अलावा 139 व्यक्तियों के खिलाफ 110 की कार्रवाई की गयी है.

28 पेंडिंग कुर्की का किया गया निष्पादन

सिटी एसपी पूर्वी भरत सोनी ने बताया कि स्पेशल ड्राइव चलाकर 28 पेंडिंग कुर्की और 174 वारंटों का निष्पादन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में 151 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं शराब को लेकर हॉट-स्पॉट चिह्नित कर छापेमारी की जा रही है, जिसमें 1250 देसी लीटर और 4403 विदेशी लीटर शराब बरामद की गयी है. 860 ग्राम गांजा भी जब्त किया गया है. इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि आर्म्स वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है. नदी से मादक पदार्थ व हथियार की तस्करी को रोकने के लिए नदी में नाव से गश्ती करने का आदेश दिया गया है.

रेल पुलिस राज्यों के सीमावर्ती स्थानों पर बनायेगी चेक प्वाइंट

लोक सभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को रेल पुलिस केंद्र कार्यालय में बैठक की गयी. बैठक में प्रयागराज और धनबाद के रेल पुलिस अधीक्षक, अलग-अलग मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के अलावा सभी रेल पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षक भी शामिल थे. बैठक में रेल क्षेत्र में अवैध शराब, हथियार, कैश, मादक पदार्थ आदि की तस्करी और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए राज्यों के सीमावर्ती स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही साथ नक्सल गतिविधि के विरुद्ध कार्रवाई और विशेष टीम गठन कर सघन चेकिंग अभियान चलाने पर चर्चा की गयी.

पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त ने की थी बैठक

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम पिछले दिनों पटना पहुंची थी. चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए खुद मुख्य निर्वाचन आयुक्त आए और सभी जिलों के डीएम व एसपी समेत वरीय पदाधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की थी. इस दौरान सभी अधिकारियों को चुनाव के मोड में आने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद जिलों में चुनाव की तैयारियां प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गयी है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें