29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पश्चिम बंगाल : एक करोड़ के सोने की बिस्कुट के साथ यात्री हावड़ा स्टेशन पर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, सीआइबी और सीपीडीएस की टीम हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स पर गश्त लगा रही थी. तभी अचानक एक यात्री पर नजर पड़ी, जिसे देख उन्हें शक हुआ. इसके बाद शक के आधार पर ही उसके बैग की तलाशी ली गयी और बैग के अंदर से 24 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए है.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रेलवे सुरक्षा बाल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल की सीआइबी (क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच) और सीडीपीएस (क्राइम डिटेक्शन प्रिवेंशन स्क्वॉड) की टीम ने हावड़ा स्टेशन से एक यात्री को सोने की बिस्कुट के साथ दबोच लिया है. बताया जा रहा है कि जब्त सोने की बिस्कुट की कीमत करीब एक करोड़ पांच लाख रुपये है. बता दें कि रेलवे सुरक्षा बाल की ओर से ही ये जानकारी कस्टम विभाग को दे दी गयी है.

कस्टम विभाग के अधिकारी ने किया गिरफ्तार

जानकारी मिलने के बाद कस्टम विभाग के अधिकारी हावड़ा स्टेशन पहुंचे और सोने की बिस्कुट को जब्त करते हुए यात्री को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी का नाम चंद्रभान मिश्रा है. साथ ही वह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है. जानकारी हो कि कस्टम विभाग की ओर से व्यक्ति से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और आरोपी के गिरोह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

24 सोने के बिस्कुट बरामद

बता दें, आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, सीआइबी और सीपीडीएस की टीम हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्प्लेक्स पर गश्त लगा रही थी. तभी अचानक एक यात्री पर नजर पड़ी, जिसे देख उन्हें शक हुआ. इसके बाद शक के आधार पर ही उसके बैग की तलाशी ली गयी और बैग के अंदर से 24 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए है. हर बिस्कुट का वजन करीब 1.726 ग्राम बताया जा रहा है. इसके बाद व्यक्ति से पूछताछ की जाने लगी.

Also Read: West Bengal: केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी ममता बनर्जी, ‘भेदभाव’ का लगाया आरोप

दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण आरपीएफ ने हिरासत में लिया

बताया जा रहा है कि आरोपी से संतोषजनक जवाब और दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण आरपीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया और तुरंत घटना की जानकारी कस्टम विभाग को दी. कस्टम विभाग के अधिकारी समीर रंजन जानकारी मिलते ही तुरंत हावड़ा स्टेशन पहुंचे और सोने की बिस्कुट को जब्त करते हुए आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया. अब यात्री से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें