38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्तान चुनाव: नवाज शरीफ का ‘लंदन प्लान’ फेल, पीटीआई के अच्छे प्रदर्शन से इमरान खान गदगद, जेल से भेजा मैसेज

Pakistan Elections Updates- पीपीपी प्रमुख बिलावल और पूर्व राष्ट्रपति जरदारी चुनाव के बाद लाहौर पहुंच चुके हैं जहां आज बैठकों का दौर जारी रहेगा. वहीं, पूर्व पीएम इमरान खान का दावा है कि पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है.

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने ऐसा कमाल किया है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. पाकिस्तान के प्रमुख वेबसाइट डॉन ने जो टैली दी है उसमें इमरान खान सबसे तेज दौड़ते दिख रहे हैं, उनको 84 सीटें अबतक मिलीं हैं. वहीं नवाज शरीफ की पार्टी 65 सीट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 42 सीट के साथ तीसरे नंबर पर दौड़ लगा रही है. इस बीच पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के साथ गठबंधन करने से पीटीआई ने इनकार करते हुए कहा कि वह अपने बलबूते संघीय सरकार बनाने की स्थिति में है.

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिलाने का ऐलान किया है. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा सीट जीतकर सबको हैरान कर दिया है.

अबतक का ताजा अपडेट

  • पीपीपी के सूत्रों के मुताबिक, पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने शुक्रवार को लाहौर में एक बैठक की है. यह बैठक नवाज द्वारा एक दिन पहले हुए आम चुनावों में जीत का दावा करने और अपने सहयोगियों को गठबंधन सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के तुरंत बाद की गई.

  • जेल में बंद पीटीआई के संस्थापक इमरान खान ने कहा है कि लोगों के वोट के कारण ‘लंदन प्लान’ सफल नहीं हो पाया. नये टक्नोलॉजी एआई का यूज करके पूर्व पीएम ने कहा कि जनता का दिल से शुक्रिया…आपने आजादी का मार्ग खोल दिया है. इमरान ने नवाज शरीफ पर जमकर हमला किया और बेईमानी का आरोप लगाया.

Undefined
पाकिस्तान चुनाव: नवाज शरीफ का 'लंदन प्लान' फेल, पीटीआई के अच्छे प्रदर्शन से इमरान खान गदगद, जेल से भेजा मैसेज 2
Also Read: पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान की पार्टी ने PPP और PML-N से हाथ मिलाने से किया इनकार, कहा- अकेले बनाएंगे सरकार
  • पीटीआई के संस्थापक इमरान खान ने 2024 के आम चुनाव में ‘जीत’ के लिए जनता और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को बधाई दी है. पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए एआई-जनरेटेड बयान में कहा कि आपने मतदान करके आजादी की नींव रखी है. मैं आप सभी को 2024 का चुनाव जीतने के लिए बधाई देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें