30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

त्रिपुरा में भाजपा समर्थकों के माकपा की रैली पर हमले में एक की मौत, 12 घायल

पूर्व मंत्री भानु लाल साहा ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को प्रतिनियुक्ति देने के लिए माकपा के सैकड़ों समर्थक चारिलाम में पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे नेता अपराह्न लगभग 1.30 बजे पार्टी कार्यालय के सामने एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

अगरतला : त्रिपुरा में विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि सिपाहीजाला जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के हमले में बुधवार को उसका एक कार्यकर्ता मारा गया और पूर्व वित्त मंत्री भानु लाल साहा सहित 12 अन्य घायल हो गए. भाजपा ने इस आरोप का खंडन करते हुए दावा किया कि विपक्षी पार्टी चारिलाम इलाके में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही थी और जब उसके समर्थकों ने इसका विरोध करने का प्रयास किया, तो झड़प हो गई. विशालगढ़ के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बीबी दास ने कहा कि पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में किया और हताहतों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है.

क्या है मामला

पूर्व मंत्री भानु लाल साहा ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को प्रतिनियुक्ति देने के लिए माकपा के सैकड़ों समर्थक चारिलाम में पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे नेता अपराह्न लगभग 1.30 बजे पार्टी कार्यालय के सामने एक रैली को संबोधित कर रहे थे और उसके बाद बीडीओ कार्यालय की ओर बढ़े. अचानक भाजपा समर्थित उपद्रवियों के एक समूह ने रैली पर बम फेंका. जब हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भागने लगे तो उन्होंने लाठियों और लोहे की छड़ों से हम पर हमला करना शुरू कर दिया.

एसडीएम ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

भानु लाल साहा ने दावा किया कि इस हमले में घायल हुए अरलिया के रहने वाले हमारे एक नेता शाहिद मियां की गोविंद बल्लभ पंत (जीबीपी) अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. हमले में हमारी पार्टी के 12 से 15 समर्थक घायल हो गए. वहीं, एसडीएम ने कहा कि उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. विशालगढ़ थाना प्रभारी बादल चंद्र दास ने कहा कि चारिलाम में एक अप्रिय घटना हुई और कुछ लोग घायल हो गए, लेकिन मैं आधिकारिक तौर पर यह नहीं कह सकता कि किसी व्यक्ति की मौत हुई है या नहीं. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Also Read: त्रिपुरा हिंसा मामला: डीजीपी ने कहा- सबूत होने पर ही सोशल मीडिया पोस्ट पर UAPA के तहत होगी कार्रवाई
हिंसा के लिए भानु लाल साहा जिम्मेदार

वहीं, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने कहा कि भानु लाल साहा विधानसभा चुनाव से पहले हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं. माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी जीबीपी अस्पताल में पार्टी के घायल कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के ‘गुंडों’ द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला किया गया. आज की घटना और कुछ नहीं, बल्कि ‘सुशासन’ के नाम पर त्रिपुरा में जो कुछ हो रहा है, उसका वास्तविक प्रदर्शन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें