37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand News: देवघर के बाबा मंदिर को अमेरिकन डॉलर सहित अन्य विदेशी धन का चढ़ावा,20 जनवरी को खुले 18 दानपात्र

देवघर के बाबा मंदिर प्रशासन की देखरेख में मंदिर प्रांगण के 18 दानपात्रों को खोला गया. इस दौरान भारतीय रुपयों के साथ अमेरिकन डॉलन, नेपाली रुपिया, मलेशियाइ्र रिंगित और सेन, सिंगापुर डॉलर और बांग्लादेश टाका दान स्वरूप मिले. डीसी सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भंजत्री ने इसकी जानकारी दी है.

Jharkhand News: देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में शुक्रवार (20 जनवरी, 2023) को खोला गया. इस दानपात्र में भारतीय रुपये सहित अमेरिकन डॉलर, नेपाली रुपिया, मलेशियाई रिंगित, मलेशियाई सेन, सिंगापुर डॉलर एवं बांग्लाोश टाका दान स्वरूप मिले. इस बात की जानकारी डीसी सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भंजत्री ने दी.

अमेरिकन डॉलर समेत अन्य विदेशी धन मिले

शुक्रवार को बाबा मंदिर प्रशासन की देखरेख में 18 दानपात्रों को खोला गया. इस दौरान गिनती के बाद दानपात्र से कुल आय 17,45,502 रुपये के अलावा नेपाली रुपिया 5000, अमेरिकन डॉलर 255, मलेशियाई रिंगित एक, मलेशियाई सेन 160, सिंगापुर डॉलर और बांग्लादेश का पांच टाका दान स्वरूप प्राप्त हुए.

Also Read: गंगा विलास क्रूज अपने तय समय से पहले पहुंचा साहिबगंज, विदेशी मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, देखें Pics

12 नवंबर, 2022 को खुला था दानपात्र

बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा मंदिर परिसर के दानपात्रों को खोला गया. दानपात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया. मालूम हो कि इससे पहले गत 12 नवंबर, 2022 को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्रों को खोला गया था. इससे बाबा मंदिर विकास कोष को 17 लाख सात हजार 311 रुपये की आमदनी हुई थी. बताया गया था कि इस दौरान नोट और सिक्कों की अधिक मात्रा होने के कारण सभी मंदिर कर्मियों को गिनती में लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें