30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गुजरात टाइटंस के लिए नंबर तीन का बल्लेबाज अब भी एक पहेली, इरफान पठान और कैफ ने दी खास सलाह

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार फेल हो रहे हैं. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने टीम प्रबंधन को एक खास सलाह दी है. गुजरात की टीम अंक तालिका में अब भी नंबर एक पर बनी हुई है और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से बस एक जीत दूर है.

आईपीएल 2023 में लीग चरण अब समाप्ति की ओर है. डिफेंडिंग चैपियन गुजरात टाइटंस अंक तालिका में टॉप पर है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात 12 मुकाबलों में 8 में जीत दर्ज की है. टीम के 16 अंक हैं. सोमवार को गुजरात के पास सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का मौका है. अगर आज गुजरात जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जायेगी.

बल्लेबाजी में अब तक फेल रहे हैं हार्दिक

आज का मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस टाटा आईपीएल में जीटी बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ एक बड़ी समस्या पर प्रकाश डाला है. उनका मानना है कि डिफेंडिंग चैंपियन तीसरे नंबर पर एक सेट बल्लेबाज के लिए अब भी संघर्ष कर रहा है. इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए कहा कि गुजरात टाइटंस नंबर 3 पर बल्लेबाजी की पहेली का सामना कर रहा है. हार्दिक पांड्या इस साल बल्ले से उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये हैं.

Also Read: IPL 2023: मैच के दौरान अचानक बजने लगा भोजपुरी गाना, खेसारी के साथ हार्दिक पांड्या भी झूमे, वीडियो वायरल
मोहम्मद कैफ ने कही यह बात

पठान ने कहा कि अगर नंबर तीन पर हार्दिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो टीम प्रबंधन को यह पता लगाने का प्रयास करना चाहिए कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए. भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि गुजरात टाइटन्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम हो सकती है. कप्तान हार्दिक पांड्या पिछले गेम में अपने और अपनी टीम के प्रदर्शन से नाखुश थे.

गुजरात टेबल में टॉप पर

कैफ ने कहा कि हार्दिक इस बार घर में जीत का रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे. गुजरात टाइटंस को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हराया था. मुंबई ने वानखेड़े में पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक के दम पर 219 रन बनाये. जवाब में गुजरात ने 107 के स्कोर पर अपने आठ विकेट गंवा दिये. हालांकि राशिद खान ने आक्रामक खेल दिखाया और 32 गेंद पर 79 रन बना डाले और टीम के स्कोर को 191 रन तक पहुंचाया, लेकिन मैच में जीत नहीं दिला सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें