37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aarogya Setu में आया नया फीचर, जानिए किसे मिलेगा इसका फायदा

Aarogya Setu App, Aarogya Setu, New Feature, Aarogya Setu India COVID-19 Tracker App, arogya setu, aarogya setu tracker app, arogya setu app, aarogya setu covid 19, arogya setu covid 19 tracker app: आरोग्य सेतु ऐप में एक नया 'फीचर' जोड़ा गया है, जिसके जरिये संगठनों को अपने कर्मचारियों तथा अन्य प्रयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य की जानकारी बिना उनकी निजता का उल्लंघन किये मिल सकेगी. शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

Aarogya Setu India COVID-19 Tracker App: नयी दिल्ली : आरोग्य सेतु ऐप में एक नया ‘फीचर’ जोड़ा गया है, जिसके जरिये संगठनों को अपने कर्मचारियों तथा अन्य प्रयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य की जानकारी बिना उनकी निजता का उल्लंघन किये मिल सकेगी. शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

बयान में कहा गया है कि आरोग्य सेतु दुनिया में इस तरह की सबसे ज्यादा डाउनलोड की गई ऐप है. अब इसके प्रयोगकर्ताओं की संख्या 15 करोड़ को पार कर गई है. इस नये फीचर ‘ओपन एपीआई सर्विस’ से लोगों, कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सामान्य स्थिति में लौटने में मदद मिलेगी.


Also Read: Aarogya Setu App में आये नये अपडेट्स, अब अपना अकाउंट और डेटा डिलीट कर सकेंगे यूजर्स

इसका मकसद कोविड-19 के भय और जोखिम को कम करना है. इस सेवा का लाभ देश में पंजीकृत ऐसे संगठन और कंपनियां ले सकेंगी जिनके कर्मचारियों की संख्या 50 से ज्यादा है. बयान में कहा गया है कि कंपनियां अपने कर्मचारियों या किसी अन्य आरोग्य सेतु के प्रयोगकर्ता के स्वास्थ्य की जानकारी ले सकेंगी.

इसके लिए संबंधित व्यक्ति की ओर से उसके स्वास्थ्य की जानकारी इकाई से साझा करने की सहमति लेनी होगी. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बयान में कहा, यह फीचर कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सुरक्षित तरीके से कामकाज की सुविधा प्रदान करेगा.

ओपन एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) (The Open API Service) सर्विस के जरिये संगठन आरोग्य सेतु की स्थिति का पता लगा सकेंगे और इसे अपने विभिन्न घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) के फीचर्स से एकीकृत कर सकेंगे. बयान में कहा गया है कि ओपन एपीआई आरोग्य सेतु की स्थिति तथा आरोग्य सेतु प्रयोगकर्ता का नाम सिर्फ उनकी सहमति से उपलब्ध कराएगा.

बयान में स्पष्ट किया किया है कि एपीआई के जरिये अन्य कोई निजी डेटा साझा नहीं किया जाएगा. इस नयी सेवा के लिए पंजीकरण https://openapi.aarogyasetu.gov.in पर किया जा सकेगा. आरोग्य सेतु ऐप को दो अप्रैल को शुरू किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें