23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नौकरी के लिए दुबई गये नदिया के 13 श्रमिक मुसीबत में, वीडियो पोस्ट कर लगाई मदद की गुहार

नदिया के फंसे मजदूरों के पारिवार वालों का कहना है कि उन मजदूरों को अच्छा काम देने के नाम पर दुबई ले जाया गया था और वहां 16-16 घंटे तक काम कराया जा रहा है, कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है.

कल्याणी, शामु रजक : बंगाल के नदिया जिले के कई युवक नौकरी के लिए एजेंटों के माध्यम से दुबई गये और कुछ दिनों तक काम करने के बाद अब उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है, जिस कंपनी के अधीन वे लोग काम कर रहे हैं, उसने उनके वीजा और पासपोर्ट सब रख लिये है. अब वे लोग वहीं फंस गये है, जो लौटने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया है. इनमें बंगाल के नदिया जिले के 13 श्रमिक फंसे है. जानकारी के मुताबिक, इनमें कुछ कल्याणी के हैं, तो कुछ करीमपुर के हैं. वे लोग अधिक रुपये कमाने की आश में दुबई गए थे. वे लोग सोचे थे कि अधिक पैसे कमाकर परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करेंगे.

नदिया के 13 मजदूर सोच नहीं पा रहे हैं कि वहां से वे लोग कैसे घर लौटें

माता-पिता और अपने परिवार के के चेहरे पर मुस्कान लायेंगे लेकिन अब उनके परिवार वाले भी चिंता में डूबे है. फंसे श्रमिकों के परिवारों का कहना है कि उन लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे लोग वहां जाकर ऐसी मुसीबत में फंस जायेंगे. वहां जाकर कुछ दिनों तक काम करने के बाद उन लोगों को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. ऐसे ही वे घर लौटने की कोशिश करते हैं, लेकिन, कंपनी ने उनका वीजा और पासपोर्ट रोक लिया है. नदिया जिले के 13 मजदूर सोच नहीं पा रहे हैं कि वहां से वे लोग कैसे घर लौटें. उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए घर लौटने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाया है. ऐसे में परिवार वाले भी बेहद चिंता में दिन गुजार रहा है.

Also Read: धुपगुड़ी विधानसभा सीट जीतने को तृणमूल बेकरार, ममता बनर्जी उपचुनाव में खुद करेंगीं प्रचार
काम देने के नाम पर दुबई ले जाया गया

फंसे मजदूरों के पारिवार वालों का कहना है कि उन मजदूरों को अच्छा काम देने के नाम पर दुबई ले जाया गया था और वहां 16-16 घंटे तक काम कराया जा रहा है, कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है. यहां तक की सभी को एक छोटे से कमरे में एक साथ रखा गया है. सुनसान इलाके में उनका जीवन दूभर हो गया है. उन्हें भोजन पाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. एक वीडियो संदेश में उन्होंने घर लौटने का अनुरोध किया, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वापस कैसे लौटेंगे. मालूम रहे कि यह कोई नया मामला नहीं है बल्कि हालही में उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा, बागदा, हेलेंचा समेत अलग-अलग इलाकों से 45 लोगों को काम के लिए दुबई ले जाया गया था. उस घटना में नदिया का नाम भी शामिल था. हांसखाली के सिलबेरिया का एक एजेंट उन्हें ले गए. इस बार भी वह घटना दूसरी बार हुई है.

Also Read: West-Bengal News- नदिया में पुलिस की गाड़ी पर बमबाजी के मामले में और दो लोग गिरफ्तार

मजदूरो को हो रही है परेशानी

बताया गया है कि धानतला, करीमपुर और कल्याणी इलाके के 13 लोगों को काम के लिए दुबई ले जाया गया है. उन मजदूरों के परिवारों की ओर से नदिया और मुर्शिदाबाद के दो स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क किया गया है. करीमपुर दो नंबर ब्लॉक के रहमतपुर ग्राम पंचायत के गोआश निवासी रूपाली हाल्दार ने कहा कि हमारे परिवार के चार सदस्य काम के लिए दुबई गए लेकिन डेढ़ महीना हो गया है, कोई पता नहीं चल पा रहे है. वे लोग भी फंसे हुए है.

Also Read: ममता के हाथों बिक गए हैं राजेश महतो, शुभेंदु ने कुर्मी और आदिवासियों को किया सर्तक

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें