पटना : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बिहार में सियासत गरमा गयी है. यूथ आरजेडी के नेताओं ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पटना स्थित जेडीयू दफ्तर के सामने पहुंच गये और प्रदर्शन किया. साथ ही जेडीयू के संविधान की प्रतियां भी जलायीं.
कोल्हान के नेता कृष्णा मार्डी को झारखंड की मुख्यधारा वाली चार पार्टियों में रहने का अनुभव है. उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से की थी. इसी पार्टी के टिकट पर पहले वह सरायकेला से दो बार विधायक बने, फिर सिंहभूम लोकसभा सीट से सांसद. इसके बाद 1992 में उन्होंने झामुमो से इस्तीफा देकर अपना अलग झामुमो (मार्डी) गुट बनाया. फिर 1996 में झामुमो में ही इसका विलय कर दिया. बाद में वह भाजपा, अाजसू व कांग्रेस में भी रहे.
रांची : सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का पहला चुनाव 1967 में हुआ था. ईचागढ़ राजघराने के युवराज प्रभात कुमार आदित्यदेव क्षेत्र के पहले विधायक बने.