29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Play Store पर नये अपडेट्स के साथ लौट आया Mitron App

mitron app, google play store, privacy policy, google: गूगल प्ले स्टोर पर मित्रों ऐप लौट आया है. शॉर्ट वीडियो शेयरिंग के लिए मेड इन इंडिया यह ऐप भारतीयों के लिए तेजी से चाइनीज ऐप टिकटॉक का विकल्प बनता जा रहा है. गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया था लेकिन अब यह ऐप प्राइवेसी पॉलिसी में कई तरह के बदलाव के साथ प्ले स्टोर पर वापस आ गया है.

Mitron App, Google Play Store, Privacy Policy, Google: गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मित्रों (Mitron) ऐप लौट आया है. शॉर्ट वीडियो शेयरिंग के लिए मेड इन इंडिया यह ऐप भारतीयों के लिए तेजी से चाइनीज ऐप टिकटॉक का विकल्प बनता जा रहा है. गूगल ने हाल ही में प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया था लेकिन अब यह ऐप प्राइवेसी पॉलिसी में कई तरह के बदलाव के साथ प्ले स्टोर पर वापस आ गया है.

गूगल ने पहले ही कहा था कि अगर डेवलपर्स मित्रों ऐप पर मौजूद खामियों को पूरी तरह से बदल देते हैं तो ऐप को प्लेस्टोर पर वापस लाया जा सकता है. प्राइवेसी पॉलिसी में जो बदलाव किये गए हैं वो पेज पर दिख भी रहे हैं.

Also Read: Mitron और Remove China Apps की Play Store से छुट्टी

वीडियो अपलोड करने के अलावा कई सारी ऐसी खामियां थीं, जिन्हें सही किया गया है. हालांकि पहले ऐप के पास 4.5 स्टार की रेटिंग थी, जो अब केवल 3.7 स्टार रह गई है. ऐप को कुछ ही दिनों लगभग 50 लाख लोगों ने प्ले स्टोर से हटाने से पहले डाउनलोड कर लिया था.

गूगल ने पिछले दिनों मित्रों और रिमूव चाइना ऐप्स नाम के दो ऐप्स को प्लेस्टोर से हटा लिया था. इसके बाद कंपनी ने सफाई भी जारी की थी. गूगल की इस पॉलिसी के अनुसार, दूसरे ऐप्स के कंटेंट में बिना बदलाव किये या कुछ ऐड करके अपलोड करना या दूसरे ऐप्स को किसी ऐप के जरिये हटाना पॉलिसी के खिलाफ है.

Also Read: Google ने बताया, Play Store से क्यों हटाया Mitron और Remove China Apps

बताते चलें मित्रों ऐप को दो महीने पहले गूगल प्ले पर लॉन्च किया गया था. इसी दौरान देश में चीन विरोधी और टिकटॉक विरोधी भावना ने जन्म लेना शुरू कर दिया था, जिसका सीधा फायदा इस ऐप को हुआ. लोग टिकटॉक अनइंस्टॉल करके इस ऐप को डाउनलोड करने लगे.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें