29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज क्रिकेटर, संन्यास को लेकर कर दी बड़ी घोषणा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि वह अगला वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा कि चार साल बहुत ज्यादा समय होता है. मैं स्पष्ट तौर पर कह सकता हूं कि मैं अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलूंगा.

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनका अगला विश्व कप खेलने की कोई योजना नहीं है लेकिन वह अभी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे. दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अगले विश्व कप तक स्टार्क 37 साल के हो जाएंगे. वह 2015 में एकदिवसीय विश्व कप और 2021 में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं.

स्टार्क ने अब तक चटकाए 10 विकेट

मौजूदा विश्व कप में हालांकि मिशेल स्टार्क 43.90 के औसत से अब तक 10 विकेट ही चटका पाए हैं. स्टार्क ने टीम होटल में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस विश्व कप के बाद खेलना जारी रखूंगा लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं अगला विश्व कप नहीं खेलूंगा. इसके लिए मेरा कोई विजन नहीं है. चार साल लंबा समय होता है.’

Also Read: World Cup 2023: ‘रोहित शर्मा पांचों को पीटता है’, ‘हिटमैन’ की बैटिंग को लेकर वसीम अकरम ने कह दी बड़ी बात

संन्यास पर बाद में लेंगे फैसला

ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल सीमित संख्या में एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी. फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद टीम सितंबर में इंग्लैंड दौरे से पहले कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेलेगी. स्टार्क ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट उनकी प्राथमिकता रहेगा. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि तीन प्रारूपों में मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है और टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले मैं बाकी प्रारूपों को छोड़ दूंगा.

विश्व कप प्रदर्शन ये खुश नहीं हैं स्टार्क

विश्व कप सेमीफाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए या ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी अन्य एकदिवसीय मैच की तरह है. यह मेरे लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सफर का अंत नहीं है. मौजूदा विश्व कप में अपने उम्मीद से खराब प्रदर्शन के लिए ‘सपाट विकेटों’ को जिम्मेदार ठहराते हुए स्टार्क ने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर उस स्तर पर नहीं था जिस पर होना पसंद करता. पिछले दो विश्व कप के समान स्तर पर नहीं था लेकिन अब टूर्नामेंट में अंत में प्रभाव छोड़ने का मौका है.’

Also Read: विराट कोहली बने इस टीम के कप्तान, रोहित शर्मा बाहर, देखें पूरा स्क्वाड

एशेज में चोट के बाद की वापसी

एशेज के बाद से हल्की चोट के साथ खेल रहे स्टार्क को बांग्लादेश के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच से आराम दिया गया था और गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल से पहले उन्हें सोमवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में टीम के साथियों के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया. स्टार्क ने कहा कि वह कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में खेलने के लिए फिट होंगे.

पूरी तरह फिट हैं स्टार्क

उन्होंने कहा, ‘अगर मैं शत प्रतिशत फिट होने पर ही खेलता तो संभवत: 10 मैच ही खेल पाता. दुनिया भर के गेंदबाज किसी ना किसी चीज से जूझते रहते हैं, हमें बस इस बारे में बल्लेबाजों की तरह बात नहीं करनी होती.’ इस वर्ल्ड कप में शुरुआती हार के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पांच बार के चैंपियन को 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है.

Also Read: 11 साल में पहली बार रोहित शर्मा ने वनडे में लिया विकेट, कपिल देव, सौरव गांगुली  के साथ सूची में हुए शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें