25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोहरदगा में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई, मुहर्रम पर्व को लेकर हुई बैठक

इस्लामिक धर्म के प्रथम माह होने वाले मोहर्रम पर में ताजिया जुलूस निकालने वाले सभी अखाड़ों को स्थानीय प्रशासन द्वारा लाइसेंस दी जानी है. इसके लिए ताजिया निकालने वाले लोग कमेटी के साथ बैठक कर आवेदन तैयार करेंगे

किस्को एवं पेशरार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर जोबांग एवं बगड़ू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बगड़ू थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक का अध्यक्षता थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा एवं जोबांग थाना बैठक की अध्यक्षता शशि शेखर ने की. बैठक में मुख्य रूप से उपप्रमुख गीता देवी मौजूद रही.

थाना प्रभारी पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि इस्लामिक धर्म के प्रथम माह होने वाले मोहर्रम पर में ताजिया जुलूस निकालने वाले सभी अखाड़ों को स्थानीय प्रशासन द्वारा लाइसेंस दी जानी है.इसके लिए ताजिया निकालने वाले लोग कमेटी के साथ बैठक कर आवेदन तैयार करेंगे और आवेदन में सभी का हस्ताक्षर कराकर,रोड मैप भी बनाकर आवेदन के साथ थाना में जमा किये जाने के बाद लाइसेंस निर्गत किया जायेगा.

मौके पर थाना प्रभारी ने बारी-बारी से बैठक में मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया और उक्त स्थल पर विशेष पुलिस बल तैनात किए जाने की बात कही. साथ ही सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाने वाले लोगों पर करवाई की बात कही गयी. बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी शशि शेखर ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकाले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मौके पर एएसआइ नथुनी बैठा, कैलाश कुमार रजक, मुखिया कामिल तोपनो, पूर्व उपमुखिया मनोज उरांव, समाजसेवी मुस्ताक अहमद, रवि पाठक सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें