27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मोहम्मद अकबर बने छत्तीसगढ़ चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष, कांग्रेस ने 4 समितियां बनायीं

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. बीजेपी ने 21 और बसपा ने 9 उम्मीदवारों की घोषणा की, तो कांग्रेस ने घोषणापत्र समिति समेत चार समितियों का गठन किया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री को घोषणापत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से उम्मीदवारों के नाम घोषित किये जाने के बाद कांग्रेस भी पूरी तरह से तैयार हो गयी है. प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपनी चार समितियों की घोषणा की है, जिसमें चुनाव घोषणापत्र समिति भी शामिल है. छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.

कांग्रेस ने चार समितियों का किया गठन

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणापत्र समिति समेत चार समितियों का गठन किया है. इसमें कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत चुनाव घोषणापत्र समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति और योजना एवं रणनीति समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की.

घोषणापत्र समिति में शिवकुमार डहरिया समेत 22 नेता

चुनाव घोषणापत्र समिति की अध्यक्षता प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे. मंत्री शिवकुमार डहरिया समेत 22 नेता घोषणापत्र समिति में सदस्य बनाए गए हैं. डहरिया की अध्यक्षता में चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल अग्रवाल इस समिति के संयोजक नियुक्त किए गए हैं और पांच अन्य नेताओं को बतौर सदस्य इसमें शामिल किया गया है.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने पार्टी छोड़ी

धनेंद्र साहू की अध्यक्षता में बनी अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति

कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू की अध्यक्षता में अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का गठन किया है. सांसद ज्योत्सना महंत समेत आठ नेता इस समिति में सदस्य होंगे. छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में योजना एवं रणनीति समिति का गठन किया गया है. इस समिति में 17 नेताओं को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. कांग्रेस ने राज्य के 11 जिलों में अपने अध्यक्ष नियुक्त किए हैं.

कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में बनी राजनीतिक मामलों की समिति

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को अपनी छत्तीसगढ़ इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया था, जिसकी अध्यक्षता पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा करेंगी. छत्तीसगढ़ में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ की नयी विधानसभा का 11 दिसंबर 2023 तक गठन हो जाना है. इसलिए इसके पहले ही चुनाव संपन्न करा लिये जायेंगे.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : मायावती की बसपा ने एक महिला समेत 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की

छत्तीसगढ़ मेनिफेस्टो कमेटी में कौन-कौन लोग हैं

  • मोहम्मद अकबर – चेयरमैन

  • रवींद्र चौबे

  • डॉ शिव कुमार डहरिया

  • अमरजीत भगत

  • उमेश पटेल

  • डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम

  • धनेंद्र साहू

  • फूले देवी नेताम

  • शैलेश पांडेय

  • अरुण वोरा

  • शिशुपाल सोरी

  • द्वारकाधीश यादव

  • कुंवर सिंह निषाद

  • राजेश तिवारी

  • चुन्नी लाल साहू

  • इद्रीश गांधी

  • हेमा देशमुख

  • अटल श्रीवास्तव

  • अजय तिर्के

  • राजेंदर जग्गी

  • वाणी राव

  • शेष राज हरबंस

  • आकाश शर्मा

इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी और उसके सदस्य

  • डॉ शिव कुमार डहरिया – चेयरमैन

  • रामगोपाल अग्रवाल – संयोजक

  • अरुण सिंघानिया

  • राजेश तिवारी

  • गिरीश देवांगन

  • मल्कियत सिंह गायदू

  • गजराज पगड़िया

डिसीप्लीनरी एक्शन कमेटी में कौन लोग

  • धनेंद्र साहू – चेयरमैन

  • ज्योत्सना महंत

  • जेपी श्रीवास्तव

  • प्रतिमा चंद्राकर

  • धनेश पाटिला

  • रवि घोष

  • मल्कियत सिंह गायदू

  • दीपक मिश्रा

  • नरेश ठाकुर

प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी कमेटी

  • ताम्रध्वज साहू – चेयरमैन

  • रवींदर चौबे

  • मोहम्मद अकबर

  • कवासी लखमा

  • जय सिंह अग्रवाल

  • मोहन मरकाम

  • धनेंद्र साहू

  • लखेश्वर बघेल

  • धमेश पाटिला

  • आनंद कुकरेजा

  • अरुण सिंघानिया

  • मल्कियत सिंह गायदू

  • जतिन जायसवाल

  • पंकज महावर

  • अरुण भद्र

  • शफी अहमद

  • उमा शंकर शुक्ला

  • गजराज पगड़िया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें