24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Weather News Update : दिल्ली में बारिश तो हरियाणा में गिर सकते हैं ओले, जानिए बिहार-झारखंड समेत अन्य राज्यों में मौसम का हाल

Mausam ki Khabar, Weather forecast Live Updates: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. आज से यानी 3 फरवरी से 5 फरवरी तक उत्तर भारत में बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के अनुसार अगले तीन से चार दिन तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवात की स्थिति बन गई है. इस कारण न सिर्फ बारिश होगी बल्कि अगले 24 घंटे में शीतलहर से भी राहत मिलने की संभावना है.

लाइव अपडेट

दिल्ली में ओलावृष्टि और आंधी के साथ तेज बारिश

दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है. स्काईमेट वेदर की माने तो आने वाले समय में दिल्ली में ओलावृष्टि-आंधी के साथ तेज बारिश की भी संभावना है. खराब मौसम के कारण न्‍यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. दिल्ली में ओला और आंधी के साथ तेज बारिश होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज हरियाणा में भी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज आंशिक बादल छाए रहेंगे. कई जगहों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

तापमान में आएगी गिरावट

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तर भारत में बने मौसमी सिस्टम पूर्वी दिशा में आगे बढ़ हैं जिसके कारण अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में हवाएं फिर से उत्तर दिशा से आने लगेंगी. 4 फरवरी से राजस्थान के पश्चिमी भागों में गंगानगर से लेकर बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर तक तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी.

बिहार में सर्दी से दो-चार होंगे लोग 

स्काइमेट वेदर के मुताबिक, बिहार में हवाओं का रुख उत्तरी दिशा से बना रहेगा जिसके कारण अगले 24 घंटों में बिहार में कुछ जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा. लोगों को एक बार कड़के की सर्दी से दो चार होना पड़ेगा

बारिश से बदला मौसम का मिजाज 

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, एनसीआर के मौसम में अचानक हुआ यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है.

यूपी में तेज हवा से बढ़ सकती है ठंड

यूपी में फिलहाल तो भीषण ठंड से राहत है, लेकिन रात में अभी भी शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पांच और छह तारीख को कई शहरों मे तेज हवा चलेगी. और बारिश भी हो सकती है.

आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश 

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ों पर जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर बादल छाये रहेंगे और गरज के साथ बारिश का होगी.

दिल्ली समेत कई राज्यों में होगी बारिश 

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में एक बार फिर सर्दी बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि, अफगानिस्‍तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना है. जिसके कारण भारत के हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. आईएमडी ने आज दिल्‍ली-यूपी समेत कई और राज्‍यों में बारिश की संभावना जताई है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरे की चादर

दिल्ली और आसपास के मौसम का हाल

कश्मीर में लोगों को ठंड से मिली राहत

कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को बर्फबारी हुई, जिसके बाद यहां न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय सुधार होने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक, बर्फबारी रात में ही शुरू हुई और कई इलाकों में अंतिम खबर आने तक भी यह जारी है. बर्फबारी की वजह से बुधवार सुबह श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ और कुछ उड़ानें तय समय पर रवाना नहीं हो पाईं. खराब मौसम की वजह से दृश्यता कम होने और रनवे पर बर्फ के जमा होने से यहां विमानों के परिचालन में बाधा पहुंची.

यूपी के कुछ स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के मेरठ मंडल में रात के तापमान में भी थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गयी. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान झांसी में 30.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने चार फरवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया है.

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में दिन का तापमान बढ़ा

उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड पड़ी. हालांकि, कुछ इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गयी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक तापमान झांसी में 30.6 डिग्री दर्ज किया गया.

कश्मीर में बर्फबारी से विमान सेवा बाधित

कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्से में ताजा बर्फबारी के कारण बुधवार को हवाई यातायात प्रभावित रहा. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि बर्फबारी रात में शुरू हुई और अंतिम खबर आने तक अनेक स्थानों पर बर्फबारी जारी थी. इससे सुबह के वक्त श्रीनगर हवाई अड्डे से विमानों के परिचालन में बाधा आई और कई उड़ानों में देरी हुई. अधिकारी ने बताया कि हवाई पट्टी पर बर्फ जम जाने और खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने से विमान परिचालन बाधित रहा.

दिल्ली में बरसेंगे बदरा 

दिल्ली में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत तो मिल गई है. लेकिन अब बारिश लोगों का चैन छीनने वाला है. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि जल्द ही मौसम में बदलाव दिखाई देगा. 4 और 5 फरवरी को यहां बारिश हो सकती है.

राजस्थान के उत्तर पूर्वी भागों में वर्षा की संभावना

आने वाले एक दो दिनों में राजस्थान के उत्तर पूर्वी भागों में वर्षा की संभावना है. बता दें फिलहाल राजस्थान में कड़ाके की ठंड से राहत है. लेकिन 5 और 6 फरवरी से उत्तरी और पश्चिमी दिशाओं से ठंडी हवाएं चलनी शुरू होंगी जिससे सर्दी में तात्कालिन इजाफा हो सकता है.

दिल्ली में होगी बारिश 

अगले 48 घंटों में पंजाब और हरियाणा के तराई क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलने की आशंका है. स्काइमेट के अनुसार, 4 फरवरी को दिल्ली में भी बारिश की संभावना है.

जम्मू कश्मीर में जारी है बारिश

स्काईमेट के अनुसार, बीते 24 घंटों में जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 14 मिलीमीटर की वर्षा और बर्फबारी हुई. वहीं, श्रीनगर में 1 मिलीमीटर और काजीगुंड में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

बारिश के साथ हिमपात की आशंका

उत्तर भारत में एक साथ कई मौसमी सिस्टम सक्रिय है. जिसके कारण जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की हो रही है. वहीं आने वाले समय में बारिश में और बढ़ोत्तरी की संभावना है. स्काइमेट वेदर की माने तो अगले 48 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर से लेकर गिलगित बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होगा.

दिल्ली बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना

मौतम विभाग ने दिल्ली बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना जताई है. वहीं, 5 फरवरी से झारखंड में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

यहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फ़राबाद और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और हिमपात होने की संभावना है.

सात फरवरी से साफ हो सकता है मौसम

झारखंड में आकाश में बादल छाये रहने के बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेसि की बढ़ोतरी होगी. अधिकतम तापमान गिर सकता है. सात फरवरी से मौसम साफ हो सकता है. दिन में कहीं-कहीं कोहरा रह सकता है. इधर, मंगलवार को न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेसि तक चढ़ा रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.

यूपी में घना कोहरा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई. मौसम विभाग के अनुसार मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

मुजफ्फरपुर में कोहरे की परत

बिहार में कड़ाके की ढंड पड़ रही है. मुजफ्फरपुर में कोहरे की परत जमी है. इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि सुबह में कोहरा छाया रहेगा हालांकि बाद मेंआसमान साफ हो जाएगा.

यहां छाये रहेंगे आंशिक बादल

छह फरवरी को राज्य के दक्षिण (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसांवा), पश्चिम तथा मध्य हिस्सों (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) में आंशिक बादल छाये रहेंगे.

पांच व छह को हो सकती है बारिश

झारखंड में पांच फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, पांच फरवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा) में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे. गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग की ये भी चेतावनी है कि मध्य पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर भी चक्रवात जैसी स्थिति हो रही है इस कारण उत्तर-पश्चिम के हिमालयी क्षेत्र में मौसम दो फरवरी की रात से सामान्य से थोड़ा बिगड़ जाएगा. इससे बारिश, बर्फबारी, बिजली कड़कने और ओले गिरने की भी प्रबल संभावनाएं हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें