38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP News: सादाबाद के कॉलेज में कराई जा रही थी सामूहिक नकल, भीमराव अंबेडकर विवि ने परीक्षा केंद्र किया निरस्त

हाथरस के मानिकपुर में स्थित श्री एसएस डिग्री कॉलेज में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं चल रही है. महाविद्यालय में छह अन्य महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र था और सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय सचल दल ने महाविद्यालय में नकल पकड़ी.

आगरा: हाथरस के मानिकपुर में स्थित श्री एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सचल दल ने निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में नकल पकड़ी थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने श्री एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज के परीक्षा सेंटर को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है. इस महाविद्यालय में जितने भी अन्य कॉलेज की परीक्षा चल रही थी, उनके लिए विवि ने दूसरे परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिये हैं.

श्री एसएस डिग्री कॉलेज में मिली सामूहिक नकल की जानकारी

हाथरस के मानिकपुर में स्थित श्री एसएस डिग्री कॉलेज में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं चल रही है. महाविद्यालय में छह अन्य महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र था और सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. मंगलवार को सचल दल को सूचना मिली कि महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल कराई जा रही है. जिसके बाद सचल दल ने तत्काल छापामार कार्रवाई की और महाविद्यालय में नकल पकड़ी.

Also Read: UP News: 948 विरासत वृक्षों को संवारेगी योगी सरकार, 100 वर्ष से अधिक आयु के 28 प्रजाति के पेड़ हैं विरासत
परीक्षा केंद्र बदले

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की संस्तुति के आधार पर संबंधित महाविद्यालय सहित 6 अन्य के परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है. श्री एसएस डिग्री कॉलेज में अभी तक ममता कॉलेज बारूनगर सादाबाद रोड जलेसर एटा, के सी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट सैपऊ जलेसर रोड हाथरस, मास्टर प्रताप सिंह वर्मा डिग्री कॉलेज सादाबाद हाथरस, चौधरी गुलाब सिंह महाविद्यालय मानिकपुर सादाबाद हाथरस, केएल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन मानिकपुर सादाबाद हाथरस, एसजीआरएस डिग्री कॉलेज नगला मंसाराम रामपुर रोड मानिकपुर हाथरस का परीक्षा केंद्र श्री एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज मानिकपुर सादाबाद हाथरस को बनाया गया था.

छात्र-छात्राओं को दी गयी जानकारी

विश्वविद्यालय के अनुसार अब श्री एसएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज और अन्य 6 महाविद्यालयों कि परीक्षार्थियों के लिए नये परीक्षा केंद्र नियत किए गए हैं. अब 5 महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों की परीक्षा 19 जुलाई से नारायणी देवी महाविद्यालय सादाबाद हाथरस में संपन्न कराई जाएंगी. वहीं ममता कॉलेज बरुनगर सादाबाद का परीक्षा केंद्र जनता कन्या महाविद्यालय आवागढ़ एटा को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें