33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चंपारण के साठी स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर साठी स्टेशन के सामने रेलवे ट्रैक संख्या-1 पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है. घटना देर रात की है. हादसे के बाद साठी स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी.

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर साठी स्टेशन के सामने रेलवे ट्रैक संख्या-1 पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है. घटना देर रात की है. हादसे के बाद साठी स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी. सूचना पर आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आधार कार्ड के अनुसार युवक सिरसिया ओपी के सिरसिया गांव के सुरेंद्र साह का पुत्र अमित कुमार है.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस 

मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड, मोबाइल और पर्स से दो एसबीआई का चेक मिला है. वहीं उसके पॉकेट से एक रेलवे टिकट भी मिला है, जो बेतिया से नरकटियागंज तक का था. पुलिस ने युवकके पर्श से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. आधार कार्ड के अनुसार युवक सिरसिया ओपी के सिरसिया गांव के सुरेंद्र साह का पुत्र अमित कुमार है. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. लोगों का कहना है कि हादसा ट्रेन पर चढ़ने के दौरान नहीं हुआ है. लोगों को आशंका है कि या तो ट्रेन से गिरा है या फिर किसी ने ट्रेन से धकेला है. वैसे जांच चल रही है.

अपने घर का इकलौता चिराग था

मृतक अमित के मामा निर्मल साह ने स्थानीय पत्रकार को बताया कि अमित कुमार अपने घर का इकलौता चिराग था. प्लंबर का काम करता था. घर आने या जाने के क्रम में इसके साथ यह हादसा हुआ होगा. घर का इकलौता चिराग बुझ गया है. अमित के पिता ने मुझे फोन करके कहा था जाकर देखों क्या हुआ है. इधर, रेलवे स्टेशन के सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि स्टेशन मास्टर से पता चला कि एक व्यक्ति की ट्रेने की चपेट में आने से मौत हो गयी है. युवक की उम्र लगभग 25 साल है. आस-पास के लोगो ने उसकी पहचान की. आधार कार्ड से जानकारी मिली और फिर घरवालों को सूचित किया गया. सबसे पहले मामा पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें