36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिमडेगा में जादूगर गोगिया सरकार के शो में उमड़ रही लोगों की भीड़

एक सवाल के जवाब में गोगिया सरकार ने कहा कि मैं पीसी सरकार की परंपरा का नहीं हूं. पीसी सरकार की दिशा अलग थी. जादू उन्हें विरासत में मिली थी. जबकि मेरा जादू मेरे कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम है

सिमडेगा: सिमडेगा के नगर भवन में आयोजित गोगिया सरकार के जादू शो में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जादूगर गोगिया सरकार एक से बढ़ कर एक जादू प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. यह शो पिछले दो सप्ताह से जारी है. लोग उनके जादू के प्रदर्शन को काफी सराहना कर रहे हैं. बातचीत में वह कहते हैं कि जादू एक विशुद्ध कला है, जिसमें दक्षता व निरंतर अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. 12 वर्ष की उम्र से ही वह जादू की ओर उन्मुख हुए तथा अपनी मेहनत, लगन व निरंतर अभ्यास से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनायी. एक सवाल के जवाब में गोगिया सरकार ने कहा कि मैं पीसी सरकार की परंपरा का नहीं हूं.

पीसी सरकार की दिशा अलग थी. जादू उन्हें विरासत में मिली थी. जबकि मेरा जादू मेरे कठिन परिश्रम और लगन का परिणाम है. कहा कि जादू कला का तंत्र-मंत्र से कुछ लेना-देना नहीं है. यह अंधविश्वास को दूर करता है. उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में इसे इंद्रजाल या मायाजाल के नाम से जाना जाता था. जबकि वर्तमान समय में यह शुद्ध मनोरंजन देने वाली कला है.

Also Read: सिमडेगा : कोलेबिरा के पूर्वी आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका की नियुक्ति रद्द करने की मांग, जानें पूरा मामला
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित

दावत-ए-इस्लामी इंडिया की अरशदी फाउंडेशन ट्रस्ट शहर के इस्लामपुर व बीच मुहल्ला में फ्री उर्दू अरबी की कोचिंग सेंटर में परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर शाहजहां खान ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में साउथ छोटा नागपुर मदरसा इंचार्ज कारी अय्यूब साहब, दावत-ए-इस्लामी इंडिया के जिला निगरान हाजी अब्दुल मजीद रजा अत्तारी, जिला प्रभारी अमजद रजा, शरीफ कादरी, अशफाक कादरी, सद्दाम अत्तारी, अज्मतुल्लाह अत्तारी, साबिर अत्तारी, रफीक कादरी, शहंशाह अत्तारी, मुजाहिद अत्तारी, नसीम अत्तारी, सबा अत्तारी, जावेद अत्तारी, शमशाद अत्तारी, एजाज अत्तारी, ओसामा अत्तारी आदि अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें