36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मदनपुर जंगल में लगी आग, सदाबहार जंगल जलकर नष्ट

वीटीआर के जंगल में आग लगने की घटनाओं से वन कर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी है.

हरनाटांड़. वीटीआर के जंगल में आग लगने की घटनाओं से वन कर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी है. वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के मदनपुर जंगल में आग लगने से सदाबहार जंगल जलकर नष्ट हो गया. जंगल में लगी इस आग से खरपतवार, सूखी झाड़ी व सागवान के पत्ते की क्षति हुई है. जंगल में विचरण करने वाले वन्यजीव जैसे सांप, हिरण, सांभर, चीतल, बंदर, खरगोश आदि इधर-उधर अपना अधिवास बदलने लगे है. आग लगने के तुरंत वन कर्मियों को सूचना मिली और वे आग बुझाने के लिए पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. माना जा रहा है कि जंगल में जलावन के लिए लकड़ी चुनने वाले कतिपय लोगों और चरवाहों ने आग लगाई है. जंगल के बगल में बसे ग्रामीणों ने बताया कि अगर गर्मी का मौसम व पछुआ हवा तेज रहता तो आग से मदनपुर के जंगल को काफी क्षति पहुंचता है. लोगों के अनुसार आजकल मदनपुर जंगल में आग लगने की घटना शुरू हो जाती है. इसलिए वन कर्मियों को पूरी तरह चौकस रहना होगा. मदनपुर वन प्रक्षेत्र के प्रभारी वन प्रक्षेत्र अधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया. इस आग से सूखा खरपतवार जला हैं. आग कैसे लगी है इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें