20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड:लुगुबुरु घंटाबाड़ी में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन का भव्य आगाज,नेपाल से पहुंचे श्रद्धालु

नेपाल संविधान सभा के सदस्य सह झापा तीन नंबर आरक्षित सीट से सांसद रहे मोहन टुडू भी महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. समिति ने उनका स्वागत किया. पूर्व सांसद टुडू ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि पुरखों के इस महान और विशाल विरासत को देखने, मत्था टेकने और धन्य होने आया हूं.

महुआटांड़ (बोकारो)रामदुलार पंडा: संतालियों के महान धर्मस्थल ललपनिया स्थित लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में रविवार से दो दिवसीय 23वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन का भव्य आगाज हो गया. बोकारो के ललपनिया का इलाका श्रद्धालुओं से गुलजार है. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. असम, मणिपुर, त्रिपुरा, छतीसगढ़, बंगाल, बिहार के अलावा झारखंड के दुमका, जमशेदपुर, रांची, धनबाद, जामताड़ा, लिट्टीपाड़ा, गुमला, लातेहार, सिमडेगा आदि जिलों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जबकि नेपाल से भी श्रद्धालुओं का एक जत्था लुगुबुरु पहुंचा है. इनमें पूर्व सांसद सह नेपाल संविधान सभा के सदस्य मोहन टुडू, संताली विकिपीडिया के संपादक शिबू मुर्मू भी शामिल हैं.

नेपाल से 135 श्रद्धालु पहुंचे, समिति ने किया स्वागत

नेपाल के प्रदेश वन के झापा व मोरंग जिले से कुल 135 श्रद्धालुओं का जत्था दो वोल्वो बसों से लुगुबुरु पहुंचा. संताली विकिपीडिया के एडिटर शिबू मुर्मू इनकी अगुवाई कर रहे हैं. अंबेडकर चौक के पास समिति अध्यक्ष बबूली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू, सोमाय टुडू, मांझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, मुखिया बबलू हेंब्रम, बुधन सोरेन ने नेपाली श्रद्धालुओं का लोटा पानी और जोहार से पारंपरिक स्वागत किया व जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए टेंट सिटी तक लेकर गए. जहां इन्हें ठहराया गया है. नेपाली जत्थे की अगुवाई कर रहे संताली विकिपीडिया के संपादक शिबू मुर्मू ने बताया कि लुगुबुरु, लुगू आयो हमारे अराध्य हैं. अपने पुरखों की विरासत को देखने व मत्था टेकने आए हैं. यहां आकर मन धन्य हो जाता है. इसके अलावा असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, सोनितपुर आदि से भी दर्जनों श्रद्धालु पहुंचे हैं. इनका भी समिति ने स्वागत किया. अंतरराष्ट्रीय संताल परिषद के महासचिव कुशल हांसदा भी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: लुगुबुरु घंटाबाड़ी में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन आज से, श्रद्धालुओं का होगा महाजुटान

नेपाल संविधान सभा के सदस्य भी पहुंचे

नेपाल संविधान सभा के सदस्य सह झापा तीन नंबर आरक्षित सीट से सांसद रहे मोहन टुडू भी महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. समिति ने उनका स्वागत किया. पूर्व सांसद टुडू ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि पुरखों के इस महान और विशाल विरासत को देखने, मत्था टेकने और धन्य होने आया हूं. यहां आकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि नेपाल में संताली कम संख्या में हैं, लेकिन इनके उत्थान और विकास को हमलोग लगे हुए हैं. प्रयासों के बाद कक्षा एक तक ओलचिकी लिपि में पढ़ाई अनिवार्य हुई है. हमारी कोशिश है कि इसे बढ़ाकर कक्षा पांचवीं तक ओलचिकी की पढ़ाई हो. इसे लेकर यहां आने से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री से मिलने का वक्त मांगा था. समय भी मिल गया है. यहां से जाते ही इस पर काम करेंगे.

Also Read: झारखंड: एक्सप्रेस ट्रेनों में चला विशेष चेकिंग अभियान, बेटिकट पकड़े गए 329 यात्री, ढाई लाख से अधिक का जुर्माना

डीसी व एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक ने रविवार को लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ का दौरा करते हुए तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दोरबार चट्टानी में मंच निरीक्षण और निर्मित पंडाल से संबंधित कुछ तैयारियों पर उन्होंने नाराजगी जताई और फटकार लगाई. इसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन्हें जो दायित्व मिला है, उसका हर हाल में अनुपालन करें. डीसी ने दोरबार चट्टानी परिसर के अलावा टेंट सिटी आदि का भी जायजा लिया. टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया. फूडिंग के तहत श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराए जाने वाली खिचड़ी का स्वाद चखा. श्रद्धालुओं से बात की. श्रद्धालुओं ने व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की. एसपी बोकारो प्रियदर्शी आलोक ने अपनी टीम के साथ सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर चर्चा करते हुए तैयारियों की समीक्षा की. डीडीसी कृतिश्री, चास एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो शैलेश कुमार, एसडीपीओ बीएन सिंह, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, डीटीओ वंदना शेजवलकर, बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो आदि अधिकारी थे.

Also Read: झारखंड: ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-पिता व बेटे की मौत, तीन साल की बिटिया रिम्स रेफर

54 पोस्ट में तीन पालियों में तैनाती

विधि व्यवस्था व सफल संचालन को जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों कुल 54 जगहों पर पोस्ट बनाए गए हैं. जिसमें एक दंडाधिकारी, एक पुलिस अधिकारी की तीन पालियों में तैनाती की गई है. जहां समिति की ओर से वोलेंटियर्स भी हैं. कई जगह बोकारो पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. एक दर्जन के करीब थानों के थाना प्रभारी और अन्य को तैनात किया गया है. लुगू पहाड़ में सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर की कई कंपनियों की तैनाती की गई है. ललपनिया में लगभग हर चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात कर दिया गया है. ट्रैफिक डीएसपी बोकारो लगातार भ्रमण कर रहे हैं. कई पीसीआर वैन भी लगाए गए हैं.

व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग कर रही आयोजन समिति

महासम्मेलन के सफल संचालन को आयोजन समिति लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के पदाधिकारी और सदस्य लगातार अपने दायित्वों और विभागों के अंतर्गत व्यवस्थाओं व तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबुली सोरेन, सचिव लोबीन मुर्मू, उपाध्यक्ष बाहाराम हांसदा, उपसचिव मिथिलेश किस्कू, कोषाध्यक्ष सतिशचंद्र मुर्मू, कार्यालय सचिव जयराम हांसदा, लुदु मांझी, सुरेंद्र टुडू, मुखिया बबलू हेंब्रम, मंझला मांझी, दशरथ मार्डी, रॉयल हांसदा, शिवचरण सोरेन, मितन सोरेन, भुवनेश्वर टुडू, कालिदास मार्डी, गुरुलाल मांझी, एतोराम किस्कू, दिनेश कुमार मुर्मू, शिवराम हांसदा, कमल बेसरा, सुखराम बेसरा, बुधन सोरेन, अंजन हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, फूलचंद हेंब्रम, दिलीप मरांडी, रजिलाल सोरेन, पिंडरा मांझी बाबा हीरालाल मांझी सहित तमाम पदाधिकारी और सदस्य दमखम के साथ जुटे हुए हैं.

लुगुबुरु घिरी दोलान पुनाय थान में मुस्तैदी से जुटे हैं ट्रस्ट के लोग

लुगू पहाड़ में सात किमी ऊपर लुगू बाबा घिरी दोलान (गुफा) स्थित पुनाय थान(मंदिर) में बड़ी संख्या में लगातार श्रद्धालु पूजा अर्चना और दर्शन को पहुंच रहे हैं और लौट रहे हैं. यहां लुगुबुरु पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति ट्रस्ट सक्रिय है. ट्रस्ट की ओर से यहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर कई व्यवस्थाएं की गई हैं. पंडाल, साज सजावट भी की गयी है. सुव्यवस्थित तरीके से श्रद्धालु पूजा अर्चना कर सकें, इसके लिए भी ट्रस्ट ने बेहतर काम किया है. अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू, सचिव आलोक हेंब्रम, उपाध्यक्ष सावन हेंब्रम, कोषाध्यक्ष राजेश मुर्मू, सोहन बेसरा, जगरनाथ मरांडी, किशुन हेंब्रम, नायके होदा बेसरा, विनोद टुडू, सुखराम हांसदा, हीरा टुडू, प्रेम टुडू, बिनाराम सहित सभी सदस्य सक्रिय हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें