33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Lok Sabha Election: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी BJP के नए प्रभारियों का ऐलान, यहां देखें सूची

Lok Sabha Polls 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारियों के नामों का एलान किया है. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.

Lok Sabha Polls 2024: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारियों के नामों का एलान किया है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है. बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेताओं को संगठनात्मक कार्य के लिए विभिन्न प्रदेशों में पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया.

बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों, अन्य वरिष्ठ नेताओं को बनाया प्रभारी

नवनियुक्त प्रभारियों में पूर्व मुख्यमंत्रियों विजय रूपाणी और बिप्लव कुमार देब के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों प्रकाश जावड़ेकर और महेश शर्मा का नाम शामिल है. जावड़ेकर केरल में पार्टी का कामकाज देखेंगे. बीजेपी ने एक बयान में कहा कि पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा को पूर्वोत्तर राज्यों का समन्वयक बनाया गया है, जबकि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा संयुक्त समन्वयक होंगे. यह नियुक्तियां महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि कई वरिष्ठ नेताओं, जिनके पास वर्तमान में कोई संगठनात्मक पद नहीं था, को नयी जिम्मेदारी दी गई है.

एमपी, हरियाणा व बिहार में इन्हें मिली जिम्मेदारी

बीजेपी ने महासचिव विनोद तावड़े को बिहार का नया प्रभारी और बिहार के पूर्व मंत्री मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया है. रूपाणी पंजाब और चंडीगढ़ के प्रभारी होंगे. जबकि, देब हरियाणा के प्रभारी होंगे. बयान के मुताबिक, पार्टी के वरिष्ठ नेता और इसकी केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर छत्तीसगढ़ के प्रभारी होंगे. पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड में पार्टी का कामकाज देखेंगे. महेश शर्मा को त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, पी मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. जबकि, सह प्रभारी पंकजा मुंडे और रमा शंकर कठेरिया को बनाया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

राज्य प्रभारी सह-प्रभारी

बिहार: विनोद तावड़े हरीश द्विवेदी (सांसद)

छत्तीसगढ़: ओम माथुर नितिन नबिन (विधायक)

दमन दीव और दादरा व नगर हवेली: विनोद सोनकर, सांसद

हरियाणा: बिप्लब कुमार देब

झारखंड: लक्ष्मीकांत बाजपेई, सांसद

केरल: प्रकाश जावड़ेकर, सांसद डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, सांसद

लक्षद्वीप: डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, सांसद

मध्य प्रदेश: पी. मुरलीधर राव पंकजा मुंडे, राम शंकर कथेरिया, सांसद

पंजाब: विजयभाई रूपाणी, विधायक नरिंदर सिंह रैना

तेलंगाना: तरूण चुग अरविंद मेनन

चंडीगढ़: विजयभाई रूपाणी, विधायक

राजस्थान: अरुण सिंह, सांसद विजय राहत्कर

त्रिपुरा: महेश शर्मा, सांसद

पश्चिम बंगाल: मंगल पांडे, एमएलसी अमित मालवीय, आशा लकरा

पूर्वोत्तर राज्य: संबित पात्रा, समन्वयक रितुरात सिन्हा, संयुक्त समन्वयक

Also Read: कांग्रेस का अध्यक्ष चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी ने नहीं खोले पत्ते, कहा- इलेक्शन होने पर दूंगा जवाब

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें