34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता, सरकारी गाड़ी से होगी ईवीएम की ढुलाई-मुख्य चुनाव आयुक्त

भारत निर्वाचन आयोग की टीम लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए तीन दिन से यूपी के दौरे पर थी. शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस करके लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी.

लखनऊ: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को योजना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में धन और बाहुबल का प्रयोग नहीं होगा. अफसरों और पुलिस को निष्पक्ष तरीके से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्याशी डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. चुनाव के खर्चे का भुगतान चेक से होगा. प्रत्याशियों को 200 चेक दी जाएगी. ईवीएम को लेकर विपक्षी पार्टियों की चिंता के मद्देनजर सभी मूवमेंट सरकारी गाड़ी से कराने के निर्देश दिए गए हैं.

लोकसभ चुनाव के लिए तीन एप
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस चुनाव में आयोग तीन एप का इस्तेमाल करेगा. एक एप से मतदाता चुनाव में होने वाले प्रलोभन, शराब और रुपये बांटने के बारे में जानकारी दे सकते हैं. दूसरा एप वोटर के लिए है, इससे वह अपनी जानकारी ले सकता है. तीसरा एप नो योर कैंडिडेट है. इससे प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता
CEC राजीव कुमार ने बताया कि यूपी में लोकसभा चुनाव में 15.29 करोड़ मतदाता हैं. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 85 वर्ष से अधिक के लोगों को वोट डालने के लिए घर से लाने की सुविधा होगी. दिव्यांगों और महिलाओं के लिए विशेष बूथ होंगे. 40 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांगों को घर से वोट डालने की सुविधा दी जाएगी. मल्टी स्टोरी परिसर में अलग से बूथ बनाए जाएंगे. जहां कम मतदान होगा वहां जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं जाएंगे.

नेपाल सीमा पर विशेष सुरक्षा
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यूपी की नेपाल के अलावा नौ राज्यों से छूती है. नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां नजर रखेंगी. अन्य राज्यों से जुड़ी सीमाओं पर भी कड़ी सुरक्षा रहेगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कहा गया है कि वह बैंकों की कैश वैन का संचालन 5 बजे के बाद न होने दें. निष्पक्ष चुनाव की जिम्मेदारी जिलाधिकारी व जिले के पुलिस कप्तान की होगी.

कम मतदान वाले 22 जिलों में चलेगी मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस
इससे मुख्य चुनाव आयुक्त ने तीन मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाई. ये वैन लो वोटर टर्न आउट वाले 22 जिलों में जाएगी. मतदाता को जागरूक करने के लिए गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम कराए जाएंगे.
पहली वैन लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और कौशांबी जाएगी. दूसरी वैन अंबेडकरनगर आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर और भदोही जाएगी. तीसरी वैन गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और गोरखपुर जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें