36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

2015 के बाद बहाल हुए 367 अनट्रेंड शिक्षकों की सूची जारी, 24 घंटे में सत्यापन का आदेश

शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2015 के बाद बहाल हुए अनट्रेंड शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में अलग- अलग प्रखंडों के 367 शिक्षक शामिल हैं.

गोपालगंज. शिक्षा विभाग ने 31 मार्च 2015 के बाद बहाल हुए अनट्रेंड शिक्षकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में अलग- अलग प्रखंडों के 367 शिक्षक शामिल हैं. सूची जारी करने के बाद स्थापना के डीपीओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि सूची का अपने स्तर से सत्यापन करते हुए यह आश्वस्त हों लें, कि इस सूची के अलावा तो कोई ऐसे शिक्षक तो नहीं, जो अनट्रेंड होते हये 2015 के बाद बहाल हुये और उनका नाम इस सूची में नहीं हैं. यदि किसी शिक्षक का नाम छूट गया है, ताे 24 घंटे के अंदर कार्यालय को बता दें. अन्यथा इसे ही अंतिम सूची मानकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. आगे सूची से अलग कोई शिक्षक मिला, तो प्रधानाध्यापक व बीइओ पर कार्रवाई होगी. बता दें कि हाइकोर्ट ने शिक्षकों से ही जुड़े एक मामले में सुनवाई के बाद दिये गये फैसले में 31 मार्च 2015 के बाद बहाल हुए अप्रशिक्षित शिक्षकों के नियाेजन या नियुक्ति को अमान्य करार दिया है. इसके बाद शिक्षा विभाग के मुख्यालय से ऐसे शिक्षकों की सूची तलब की गयी. इसके बाद जिले से 367 शिक्षकों की सूची तैयार की गयी है. जारी सूची में सबसे अधिक मांझा प्रखंड में 53 शिक्षक हैं. इसके अलावा कटेया में सात, विजयीपुर में 14, उचकागांव में 22, हथुआ में 49, सिधवलिया में 26, फुलवरिया में 19, थावे में 12, पंचदेवरी में दो, भोरे में 18, कुचायकोट में 24, बरौली में 49, बैकुंठपुर में 48, गोपालगंज में 24 शिक्षक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें